VIDEO, राम मंदिर निर्माण से खुश है मुस्लिम समाज, गोवंश की हत्या पर लगना चाहिए प्रतिबंध: फैज खान

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

गोकथा वाचक हैं फैज खान, चित्रकूट से अयोध्या की कर रहे रामराज सद्भावना पद यात्रा 

प्रतापगढ़, अमृत विचार। गोकथा वाचक फैज खान ने कहा कि राम मंदिर निर्माण से मुस्लिम समाज के लोग खुश हैं। नफरत वह फैला रहे हैं, जिनको राजनीतिक रोटी सेंकनी है। यानी अपना हित करना है। गोवंश के मांस का मुस्लिम धर्म से कोई वास्ता नहीं है। इस तरह का संदेश देकर वह चित्रकूट से अयोध्या की रामराज सद्भावना पद यात्रा कर रहे हैं। 

शनिवार को प्रतापगढ़ में अधिवक्ता शक्ति पीठ में आनंद प्रचंड के संयोजन में स्वागत किया गया। इस यात्रा में उनके साथ देवबंद के मौलाना राव मुसर्रफ, अब्दुल लतीफ हाशमी, रिजवान अली, मुन्ना लाल बजरंगी समेत अन्य लोग भी हैं। बेल्हा में अमन प्रचंड,यंग आर्मी अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह, सुनील मिश्र,विशाल राणा, चंद्रभान गौतम,जगदीश सिंह,राजभवन सिंह,हिमांशु सिंह, विवेक गुप्ता,शिवम श्रीवास्तव, विनय आदि ने माला पहनाकर उनका उत्साह बढ़ाया। 

छत्तीसगढ़ के फैज ने साफ कहा कि राम तो सब के हैं। भारत समेत दुनिया में गोहत्या बंद होनी चाहिए। बताया कि वह छह मार्च को अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे। वहीं फैज ने औवेसी जैसे नेताओं को मुस्लिम विरोधी बताया।

यह भी पढे़ं: रायबरेली: फ्राइड राइस में कीड़े डालकर कर रहे थे ठगी का प्रयास, दुकानदार से बोले- अभी video कर दूंगा वायरल, तीन गिरफ्तार

संबंधित समाचार