लोकसभा चुनाव 2024: अलर्ट मोड पर प्रयागराज पुलिस, की Anti riot मॉक ड्रिल
प्रयागराज, अमृत विचार। आगामी त्यौहार और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रयागराज पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस कमिश्नरेट ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के निर्देश पर त्यौहारों और लोकसभा चुनाव के दौरान दंगाइयों और उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के लिए कमिश्नरेट के तीनों जोन में शनिवार को Anti riot मॉक ड्रिल आयोजित की गई। तीनों जोनों के डीसीपी ने एसीपी और थाना अध्यक्षों के साथ मॉक ड्रिल किया।
डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने शहर के कई इलाकों में पुलिस फोर्स और पैरामिलिट्री के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस की मुस्तैदी देखी और पुलिस कर्मियों को भीड़ नियंत्रित करने के लिए कई अहम जानकारियां दी। उन्होंने अटला, करेली, खुल्दाबाद, शाहगंज, चकिया, धूमनगंज और मुट्ठीगंज के साथ ही सिविल लाइन के पॉश इलाके में भी फ्लैग मार्च किया। उन्होंने कहा कि दंगा निरोधक मॉक ड्रिल पुलिस की ट्रेनिंग का अहम हिस्सा है। समय-समय पर पुलिसकर्मियों को ऐसी ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि वह किसी भी क्रिटिकल सिचुएशन में बेहतर ढंग से पुलिसिंग कर सकें।

डीसीपी दीपक भूकर ने पुलिस कर्मियों को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टियर गन चलाने की बारीकियां बताईं। उन्होंने बताया कि किस तरह से हवा के डायरेक्शन में ही टियर गन चलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हवा के विपरीत टियर गन चलाई गई दे, उसका असर पुलिस कर्मियों पर ही पड़ सकता है। डीसीपी दीपक भूकर के साथ ही एसीपी श्वेताभ पांडेय और ट्रेनी आईपीएस चंद्रशेखर भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -सुलतानपुर: अखंडनगर को नगर पंचायत बनाए जाने की मांग, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना को सौंपा ज्ञापन
