बाराबंकी: भारी वर्षा और ओलावृष्टि से जनजीवन हुआ बेहाल, फसलों को भी हुआ भारी नुकसान, किसान दुखी, देखें VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बाराबंकी। भारी बारिश एवं तेज हवा के साथ रविवार को जमकर ओले गिरे जिससे तापमान में भारी गिरावट आई। फसलों को नुकसान पहुंचा। जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मांगलिक कार्यक्रम में भी व्यवधान पहुंचा। आलू, सरसों और पोस्ते की फसल को करोड़ों की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

दरियाबाद प्रतिनिधि के अनुसार तेज हवा के साथ क्षेत्र में हुई बे-मौसम बारिश से खेतों में खड़ी गेहूं सरसो पोस्ता की फसल जमीन पर बिछ गई । बेमौसम हुई बारिश से सरसों, आलू चना, मटर व आम की फसलों को भी काफी नुकसान होने का अनुमान किसान लगा रहे हैं।

बारिश से खड़ी फसल हुई धराशाही

शनिवार की दोपहर से शुरु हुई हल्की बारिश रविवार की सुबह तेज बारिश में बदल गई। बारिश के साथ 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही पछुवा हवा से खेतों में खड़ी फसल जमीन चूमने लगी है। बारिश और तेज हवाओं से ठंड ने एक बार फिर दस्तक दी है। फसल बर्बाद देख  किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें भी खिच गई हैं।

खेतो में लगी आलू की फसल सड़ने की कगार पर है। हवा से खेतों में खड़ी गेहूं, सरसो की फसल भी गिर गई है । खेतो मे कटी पड़ी सरसो की फसल भीगने से अंकुरित होकर बर्बाद होने की संभावना है। शादी, तिकलोत्सव जैसे मांगलिक कार्यक्रमो में बारिश ने अव्यवस्था उत्पन्न कर दी है।

किसानों के लिए आफत बनीं बारिश

बनीकोडर ब्लॉक क्षेत्र में बेमौसम बारिश किसानों के लिए आफत साबित हो रही है। इस बारिश से गेंहू की फसल की पैदावार प्रभावित होने जा रही है। ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ होने वाली बारिश से गेहूं की पैदावार में काफी नुकसान की आशंका है। तेज हवा चलने की वजह से और बे मौसम बरसात के कारण काफी किसानों की खेत में खड़ी गेहूं व सरसों की फसल गिर गई है। इस समय कुछ किसानों की सरसो की फसल फक कर तैयार है तो कुछ किसानों की फसल कट कर खेतो में पड़ी है। जो इस बारिश की वजह से सड़ने के कगार पर आ जाएगी।

Untitled-16 copy

अफीम कास्तकारों को हुआ भारी नुकसान

कोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज रात हुई भारी बारिश के कारण क्षेत्र में अफीम कास्तकारो की तैयार फसल आंधी-पानी की में बर्बाद हो गई। क्षेत्र के सरायमीर निवासी मोहम्मद हनीफ पुत्र जुम्मन ने बताया कि अबकी बार हमको पहली बार पोस्ता की खेती करने के लिए लाइसेंस मिला था जो कि मैंने खेती करने के लिए पोस्ते की खेती अच्छी करने के लिए जी जान से मेहनत की थी, लेकिन हमारी उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

हरख क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को बेमौसम बरसात और ओलावृष्ट से किसानों को आलू सरसों मटर व पोस्ता की फसलों का नुकसान हुआ। पोस्ता की फसल को ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है बार-बार बारिश होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीर बनी हुई। इबाहिमाबाद के पीरपुर के किसान अयोध्या प्रसाद, भारत सिंह शीतला प्रसाद शिवनंदन सिंह श्री राम, तथा लंबरदार शत्रोहन सिंह ने बताया कि ओला पड़ने से पारकपुरवा करीमाबाद मलौली बरकत नगर खानपुर पीरपुर सदरपुर लालपुर सहित सभी किसानों को भारी नुकसान हुआ है इसके लिए नारकोटिक्स विभाग को पत्र भेज कर राहत की गुहार लगाई जाएगी।

यह भी पढे़ं: गोंडा: 21 करोड़ रुपये से संवारे जायेंगे 24 राजकीय‌ व 9 एडेड इंटर कालेज

संबंधित समाचार