Kanpur: कमरे में जला हुआ मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में एक युवक का जला पड़ा शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक ने मामले की जांच की। युवक प्लॉट की देखरेख करता था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

जिला हमीरपुर के थाना भरुआ सुमेरपुर के बिरखेरा गांव निवासी 37 वर्षीय बृजेश कुमार उर्फ बब्बू पिछले दस बारह महीने से सेन पश्चिम पारा में किसी की प्लाटिंग की देखरेख करते थे। परिजनों ने बताया कि वह वहीं पर कमरे में ही अकेले रहते थे। परिजनों ने बताया कि शनिवार को कमरे में तेज धुआं निकलता देखा तो आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों को शक हुआ। जिसके बाद वह लोग दौड़ के मौके पर पहुंचे तो कुछ शंका हुई। 

किसी तरह मशक्कत कर दरवाजा खोला तो उनका का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। उन लोगों ने पुलिस को बताया कि अंदर शव धू-धूकर जल रहा था। पूरा बिस्तर और आसपास रखे सामने में आग लगी थी। पूरे कमरे में धुआं भरा था। घटना से घबराकर उन लोगों ने प्लाटिंग का काम कर रहे लोगों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया। वह लोग आनन-फानन शहर आने के लिए निकल पड़े। 

बुआ के बेटे संतराम ने बताया कि वह मौके पर पहुंचे तब तक बृजेश चेहरा और सीना छोड़कर पूरा जल चुका था और उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद इलाके में लोगों की भीड़ लग गई। फोरेंसिक टीम और पुलिस ने घटना के साक्ष्य जुटाए और इसे हादसा बताया। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जलने से मौत की पुष्टि हुई है। परिजनों ने बताया कि वह तीन भाइयों लवकेश, अवधेश में सबसे छोटा था। मां की पहले निधन हो चुका है। 

घटना के बाद बहन आशा और ऊषा का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं इस संबंध में सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्यता जांच में हादसा लग रहा है। शराब का सेवन करता था। हो सकता है कि सिगरेट या और किसी चीज से आग लगी होगी। वहीं परिजनों ने अनहोनी आशंका जाहिर की है।

यह भी पढ़ें-Kanpur: मां के प्रेमी के साथ बेटी ने बना लिया था अश्लील वीडियो; खुलासे के डर से दवा की जगह जहर देकर किशोरी को मार डाला था

 

संबंधित समाचार