अरुणाचल: कांग्रेस को एक और झटका, एक और विधायक भाजपा में शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में अपनी पार्टी के साथी विधायकों की तर्ज पर कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता और मेबो निर्वाचन क्षेत्र से विधायक लोम्बो तायेंग सोमवार को भगवा पार्टी के नेतृत्व के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। इस ताजा घटनाक्रम के साथ ही सबसे पुरानी पार्टी में अब केवल एक विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी हैं, जो राज्य कांग्रेस पार्टी के प्रमुख हैं।

गौरतलब है कि विपक्षी कांग्रेस को पिछले साल 25 फरवरी को एक बड़ा झटका लगा था। जब आगामी आम चुनाव से पहले उसके चार में से दो विधायक- पूर्वी सियांग के पासीघाट पश्चिम से निनॉन्ग एरिंग और तिरप जिले के बोरदुरिया-बोगापानी विधानसभा सीट से वांगलिन लोवांगडोंग- भगवा पार्टी में शामिल हो गए थे।

उनके साथ, एनपीपी के चार विधायकों में से दो, मुच्चू मिथि (रोइंग) और गोकर बसर (बसर) ने भी अपनी वफादारी भाजपा के प्रति स्थानांतरित कर दी थी। एक अन्य घटनाक्रम में खोंसा पश्चिम से निर्दलीय विधायक चकत अबो भी आज सत्तारूढ़ दल में शामिल हो गए।

उल्लेख किया जा सकता है कि 2019 के उपचुनाव में मारे गए एनपीपी विधायक तिरोंग अबो की पत्नी चकत अबोह, जिन्हें संदिग्ध एनएससीएन आतंकवादियों ने गोली मार दी थी, को सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस सहित पांच प्रमुख राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त था।

ये भी पढ़ें- BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, गुजरात से बने रहेंगे सांसद

संबंधित समाचार