Etawah Suicide: जिंदगी से ऊबकर दो युवकों ने मौत काे लगाया गले...थोड़ी नोंकझोंक ने ले ली जान

इटावा में दो युवकों ने फांसी लगाकर जान दी

Etawah Suicide: जिंदगी से ऊबकर दो युवकों ने मौत काे लगाया गले...थोड़ी नोंकझोंक ने ले ली जान

इटावा, अमृत विचार। जिले के अलग-अलग स्थानों पर घरेलू कारणों से परेशान दो युवकों ने अपने घरों पर फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

पहली घटना 

बलरई थाना क्षेत्र अंतर्गत महामई गाँव में 40 वर्षीय एक युवक ने गृह कलेश के चलते फाँसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। गांव निवासी श्याम सुंदर उर्फ ढोले जाटव 40 वर्ष  पुत्र उल्फत सिंह जो शराब पीने का आदी बताया गया है। सोमवार की शाम को उसकी अपने परिजनों से किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई। जिससे उसने देर रात अपने कमरे में पंखे से सफ़ेद रंग के अँगोछे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।  मृतक युवक पाँच भाइयों में दूसरे नंबर का था। पुत्र की मौत के बाद उसकी साठ वर्षीय माँ सुशीला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। 

दूसरी घटना 

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लालपुरा में हुई जहां घरेलू कारणों से परेशान अमित राठौर 28 वर्ष पुत्र जगलेश राठौर ने मंगलवार को अपने घर के कमरे में जाकर फांसी लगा ली। जब वह कुछ समय तक कमरे से बाहर नही निकला तो परिजनों ने जाकर देखा तो उसका शव फंदे पर लटका मिला। 

ये भी पढ़ें- Indian Idol के विजेता वैभव गुप्ता पहुंचे कानपुर...रोड शो के दौरान हुआ स्वागत, बाबा आनंदेश्वर में टेका माथा