Kanpur: ऐतिहासिक होली मेला पार्क के चारों तरफ हुए कब्जे; इतने दिन बंद रहेंगे बाजार, इन मार्गों से निकलेगा रंग का ठेला...जानें
कानपुर, अमृत विचार। ऐतिहासिक होली मेला (गंगा मेला) की व्यवस्थाओं, समस्याओं और सुरक्षा के लिए सोमवार को कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम राकेश कुमार सिंह, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मिला। पदाधिकारियों ने मेला पार्क के पास अतिक्रमण की प्रमुख समस्या बताई। डीएम ने नगर आयुक्त को समस्या के समाधान के लिए आदेशित किया।
कानपुर हटिया होली मेला महोत्सव कमेटी का प्रतिनिधिमंडल संरक्षक मूलचंद्र सेठ के नेतृत्व में दोनों अधिकारियों से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने बताया इस बार 30 मार्च को होली मेला मनाया जाएगा और समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। बताया कि हटिया के ऐतिहासिक रज्जन बाबू पार्क के चारों तरफ अतिक्रमण है। अनेक कब्जेदार जमे हैं।
जिससे मेले के आयोजन में दिक्कतें हो सकती हैं। अतिक्रमण हटवाया जाए। 24 मार्च तक समस्याओं का समाधान हो जाए तो सहुलियत होगी। हमेशा की तरह पार्क का रंग-रोगन हो और टूटी लाइटें ठीक कराई जाएं। पार्क की जालियों की मरम्मत, क्षतिग्रस्त पथ वे का निर्माण कराया जाए। जनरलगंज जैन मंदिर चौराहा से लाठी मोहाल तिराहा तक की सड़कों का पैचवर्क कराया जाए। जुलूस मार्ग की टूटी सड़कों का पैचवर्क भी जरूरी है। इस मौके पर संरक्षक के साथ महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र विश्नोई, महामंत्री विनय सिंह, अधिवक्ता संतोष बाजपेई मौजूद रहे।
इन मार्गों से निकलेगा रंग का ठेला
रंग का ठेला हटिया रज्जन बाबू पार्क से शुरू होकर जनरलगंज बाजार, मनीराम बगिया, चौक, टोपी बाजार, कोतवालेश्वर मंदिर चौक, चौक सर्राफा, बीच वाला मंदिर मेस्टन रोड, कोतवाली चौराहा, संगमलाल मंदिर, कमला टॉवर, फीलखाना, बिरहाना रोड, नयागंज चौराहा, लाठी मोहाल, जनरलगंज बाजार होते हुए वापस रज्जन बाबू पार्क में पूर्ण विश्राम होगा।
24 से 30 मार्च तक बाजार बंद
महोत्सव कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि 24 से 30 मार्च तक थोक बाजार जनरलगंज, नयांगज, बिरहाना रोड, कुली बाजार, हटिया बंद रहेगी। इस बंदी के दौरान बाजारों में गश्त के लिए स्पेशल पिकेट लगाई जाए। जिससे चोरी की घटनाएं न हों।
30 मार्च को रंग ठेला जुलूस की सुरक्षा के साथ रज्जन बाबू पार्क में पुलिस बल तैनात रहे। इसी दिन शाम बाल मेला की विधिवत सुरक्षा व्यवस्था रहे। इसके अलावा शिलालेख पर पुष्पांजलि करके तिरंगा फहराया जाता है, इस अवसर पर होम गार्ड राष्ट्रीय धुन बजाते हैं। इसकी व्यवस्था कराई जाए।
