अल्मोड़ा: दुग्ध उत्पादकों ने किया आंदोलन का ऐलान 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। विभिन्न मांगों पर कार्रवाई न होने से नाराज दुग्ध उत्पादकों ने सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया है। उत्पादकों ने कहा है कि वह अपनी जायज मांगों के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनुसना कर रही है। जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

दुग्ध विकास संगठन के अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट ने कहा है कि वह लंबे समय से दुग्ध क्रय मूल्य में वृद्धि के साथ ही सचिवों का मानदेय बढ़ाए जाने, पशु आहार पर अनुदान बढ़ाए जाने समेत अनेक मांगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं कर रही है।

बिष्ट ने कहा है कि पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक परिवार दुग्ध उत्पादन कर अपनी आजीविका चलाते हैं, लेकिन इसके बाद भी सरकार दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहित करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिस कारण दुग्ध उत्पादकों में आक्रोश पनप रहा है। 

बिष्ट ने कहा है कि दुग्ध उत्पादकों ने अपनी उपेक्षा के विरोध में 10 मार्च को जिला मुख्यालय के गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। कहा कि इस कार्यक्रम में अल्मोड़ा के अलावा पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले के दुग्ध सचिव व उत्पादक भी प्रतिभाग करेंगे। बिष्ट ने अधिक से अधिक दुग्ध उत्पादकों और सचिवों से कार्यक्रम में भाग लेने की बात कही है।

संबंधित समाचार