अल्मोड़ा: अब मेडिकल कॉलेज में होगा सफेद दाग का इलाज

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। शरीर में सफेद दाग से परेशान मरीजों के लिए अच्छी खबर है। अब अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में इसका इलाज शुरू हो गया है। जिससे मरीजों को बड़े शहरों का रूख नहीं करना पड़ेगा। मामूली खर्च में इलाज संभव हो सकेगा। 

अल्मोड़ा निवासी 13 वर्षीय किशोर को सफेद दाग से संबंधित बीमारी थी। जिसका ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के चिकित्सकों ने स्मेश ग्राफटिंग तकनीक से किया, जो सफल रहा। अल्मोड़ा में यह ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज में पहली बार किया गया। अभी तक इसके उपचार की सुविधा जिले के किसी भी सरकारी अस्पताल में नहीं थी। 

मेडिकल कॉलेज के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. शशांक त्यागी ने बताया कि बारह से साठ वर्ष की उम्र के बीच यह ऑपरेशन कभी भी किया जा सकता है। जिसके परिणाम 70 से 100 प्रतिशत तक हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में संबंधित व्यक्ति के शरीर में रंग देने वाले कोशिकाओं को ट्रांसप्लांट करके शरीर के उस हिस्से में लगा दिया जाता है, जहां पर यह सफेद दाग होता है।

दो से तीन घंटे चलने वाले इस ऑपरेशन के एक दिन बाद छुट्टी मरीज को छुट्टी दी जा सकती है। उसके बाद अगले दो-तीन महीने दवाई खाने एवं लगाने से सफेद दाग पर रंग आ जाता है। उन्होंने बताया कि प्राइवेट संस्थानों में इस ऑपरेशन का खर्च 20 से 30 हजार रुपये आता है। मेडिकल कॉलेज में यह ऑपरेशन मामूली खर्च पर कराया जा सकता है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल