अल्मोड़ा: अब मेडिकल कॉलेज में होगा सफेद दाग का इलाज
अल्मोड़ा, अमृत विचार। शरीर में सफेद दाग से परेशान मरीजों के लिए अच्छी खबर है। अब अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में इसका इलाज शुरू हो गया है। जिससे मरीजों को बड़े शहरों का रूख नहीं करना पड़ेगा। मामूली खर्च में इलाज संभव हो सकेगा।
अल्मोड़ा निवासी 13 वर्षीय किशोर को सफेद दाग से संबंधित बीमारी थी। जिसका ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के चिकित्सकों ने स्मेश ग्राफटिंग तकनीक से किया, जो सफल रहा। अल्मोड़ा में यह ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज में पहली बार किया गया। अभी तक इसके उपचार की सुविधा जिले के किसी भी सरकारी अस्पताल में नहीं थी।
मेडिकल कॉलेज के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. शशांक त्यागी ने बताया कि बारह से साठ वर्ष की उम्र के बीच यह ऑपरेशन कभी भी किया जा सकता है। जिसके परिणाम 70 से 100 प्रतिशत तक हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में संबंधित व्यक्ति के शरीर में रंग देने वाले कोशिकाओं को ट्रांसप्लांट करके शरीर के उस हिस्से में लगा दिया जाता है, जहां पर यह सफेद दाग होता है।
दो से तीन घंटे चलने वाले इस ऑपरेशन के एक दिन बाद छुट्टी मरीज को छुट्टी दी जा सकती है। उसके बाद अगले दो-तीन महीने दवाई खाने एवं लगाने से सफेद दाग पर रंग आ जाता है। उन्होंने बताया कि प्राइवेट संस्थानों में इस ऑपरेशन का खर्च 20 से 30 हजार रुपये आता है। मेडिकल कॉलेज में यह ऑपरेशन मामूली खर्च पर कराया जा सकता है।
