Chitrakoot: गाली देने और रिश्ता तुड़वाने की खुन्नस में की थी चार वर्षीय मासूम की हत्या; दो महिलाओं समेत तीन गिरफ्तार
चित्रकूट, अमृत विचार। प्रभारी निरीक्षक सरधुआ आशुतोष तिवारी और उनकी टीम ने ग्राम सुरसेन में चार वर्षीय बालक के अपहरण और हत्या के वारदात का खुलासा किया है। इसमें दो महिलाओं और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने बताया कि बेटी का रिश्ता तुड़वाने और गाली देने की खुन्नस में उन्होंने बालक समीर को गला दबाकर मार डाला था।
गौरतलब है कि 24 जनवरी की रात रसीद पुत्र अजय खान निवासी सुरसेन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका चार वर्षीय पुत्र समीर खान गायब है। अगले दिन बच्चे का शव घर के सामने सरसों के खेत से बरामद हुआ था। मंगलवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया। प्रभारी निरीक्षक सरधुआ ने मंगलवार को विवेचना से प्रकाश में आईं आरोपी महिलाओं शायरा पत्नी सगीर उर्फ गुड्डा, उसकी बेटी चुन्नी उर्फ सफीना निवासी सुरसेन के साथ एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि समीर की मां रुकसाना ने उसकी पुत्री चुन्नी उर्फ सफीना का रिश्ता गलत लांछन लगाते हुए तुड़वा दिया था। इसी वजह से वे लोग रुकसाना के परिवार से रंजिश रखते थे। समीर भी उन्हें अक्सर गाली देता था। 24 जनवरी को जब समीर का पिता रसीद मजदूरी करने गया था और रुकसाना घर से बाहर गोबर के कंडे पाथने गई थी, तभी समीर गाली देने लगा।
इस पर उन लोगों ने गुस्से में समीर को पकड़कर जमीन पर पटक दिया और गला दबा दिया था। शव छिपाने के आशय से खेत में फेंक दिया था। आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में आरक्षी राहुल पुरी, शिल्पा विद्रेही और श्यामलली शामिल रहीं।
