कानपुर में ट्रांसपोर्टर की हुई मौत; पुलिस ने बताया हादसा, परिजनों ने हत्या कर हजारों की नकदी लूटने का लगाया आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। बजरिया थानाक्षेत्र में ब्रह्मनगर ढाल के पास संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रांसपोर्टर की मौत हो गई। परिजनों ने हत्या कर हजारों की नकदी लूटने का भी गंभीर आरोप लगाया है। मामले में पुलिस हादसे में मौत की बात कह रही है, वहीं परिजन बाइक की स्पीड धीमे होने की बात कह रहे हैं। आरोप था कि हादसे में 57 टांकें लगना बात गले के नीचे नहीं उतर रही है। 

आरोप है, कि दो दिन पूर्व हादसा हुआ था जिस समय बारिश हो रही थी। घटनास्थल पर सड़क पर पड़ा रहने के बाद तीन बार एक स्कूटी से तीन युवकों ने तीन बार चक्कर लगाया। जो परिजनों को संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं। फिलहान पुलिस ने ट्रांसपोर्टर का पोस्टमार्टम कराया है, जिसमें सड़क दुर्घटना में मौत की पुष्टि हुई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

आर के नगर रामबाग निवासी 48 वर्षीय अजय कुमार शुक्ला उर्फ सोनू ट्रांसपोर्ट का काम करते थे। साथ ही लंबे समय से भाजपा की राजनीति में सक्रिय थे। बेटे ओम शुक्ला ने बताया कि रविवार रात करीब दस बजे पिता पार्टी से 90 हजार तगादा लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान हल्की बारिश हो रही थी। बताया कि इसी दौरान ब्रह्मनगर ढाल चढ़ते समय संदिग्ध परिस्थितियों में वह सड़क पर पड़े मिले। 

परिजनों ने बताया कि उन लोगों को देर रात सूचना मिली तो उन लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान सोमवार देर रात मौत हो गई। घटना के बाद पत्नी मंजरी शुक्ला का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के अनुसार बजरिया पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। 

परिजन पुलिस की जांच के भरोसे हैं कि वह लोग आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है। परिजनों का आरोप था कि सिर पर 57 टांके लगे हैं। बताया कि उनके पास से मात्र 700 रुपये मिले हैं। वह डेढ़ घंटे तक खून से लथपथ सड़क पर पड़े रहे। 

परिजनों का कहना था कि उन लोगों ने आसपास लोगों से जानकारी की तो लोगों ने बताया कि जिस समय व्यक्ति सड़क पर पड़ा था एक स्कूटी पर सवार तीन युवक तीन बार उसे देखकर चले जा रहे थे। परिजनों ने रुपये लूटकर हत्या का आरोप लगाया। इस संबंध में बजरिया इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के आरोपों की जांच कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अगर कोई अपराध हुआ है, तो जरूर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Unnao: राहुल गांधी पर साक्षी महाराज ने साधा निशाना, बोले- 'उन्होंने सारी यात्रा निकाल कर देख ली है उन्हें कुछ नहीं मिला'

संबंधित समाचार