लखनऊ: मंडलायुक्त और डीएम ने केजीएमयू पहुंचकर जाना काकोरी अग्निकांड पीड़ितों का हाल
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र काकोरी कस्बे में रहने वाले मुशीर के घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से दो सिलेंडरों में विस्फोट हो गया। जिसमें पति-पत्नी और तीन बच्चियों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि चार लोग गंभीर लोग से घायल हो गये। घायलों का इलाज किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज के प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट में चल रहा है।
घायल मरीजों का हाल जानने के लिए बुधवार को मंडलायुक्त रोशन जैकब और जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार केजीएमयू पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घायलों से उनका हाल जाना और डॉक्टरों को उनके बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए। बता दें कि इल घटना का सीएम की ओर से लिया गया था संज्ञान, इलाज में लापरवाही न बरतने के दिए थे निर्देश।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: सिलेंडर ब्लास्ट से उड़ गई छत, हादसे में पांच की मौत, मरने वालों में पति-पत्नी और तीन बच्चे
