लखनऊ: सिलेंडर ब्लास्ट से उड़ गई छत, हादसे में पांच की मौत, मरने वालों में पति-पत्नी और तीन बच्चे

Amrit Vichar Network
Published By Sunil Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार: काकोरी क्षेत्र स्थित हाता हजरत साहब वार्ड में दो गैस सिलेंडर धमाकों की चपेट में एक ही परिवार के पति-पत्नी, दाे सगी और एक चाचेरी बहन समेत पांच की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। .. पुलिस ने घायलों को केजीएमयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती है कराया है।

नगर पंचायत काकोरी के हाता साहब वार्ड नंबर नौ निवासी मुशीर अहमद (50) के घर में मंगलवार रात करीब 10:30 बजे दो सिलेंडरों में विस्फोट हुआ। हादसे मे मुशीर, उनकी पत्नी हुस्ना बानो (45), रिया (7) पुतली और अजमत की दो बेटियां हुमा (5) और हिबा (3) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मुसीर की बेटी लक्ब, इंशा, बहनोई अजमत और भांजी अनम घायल हो गईं। दुर्घटना की सूचना पर एडीसीपी विशजीत फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। 

प्रभारी निरीक्षक थाना काकोरी द्वारा बताया गया कि आज रात करीब 10:30 बजे हाता साहब काकोरी में रहने वाले मुशीर के घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से दो सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया, जिसमें कुल 9 लोग घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई और 4 लोग अभी भी घायल हो गए हैं। स्थानीय पुलिस बल वी 03 फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मृतकों के नाम-

1- मुशीर पुत्र पुत्तू उम्र करीब 50 वर्ष 

2- हुस्न बानो पत्नी मुशीर उम्र करीब 45 वर्ष

3- रिया पुत्री पुतली उम्र करीब 07 वर्ष

4- उमा पुत्री अजमद उम्र करीब 04 वर्ष 

5- पुत्री पुत्री अजमद उम्र करीब 02 वर्ष 

घायलों के नाम-

1- ईशा पुत्री मुशीर उम्र करीब 17 साल

2-लकब बेटी मुशीर उम्र करीब 21 साल

3- मुशीर की बहनोई अजमद उम्र करीब 34 साल

4- अनम पुत्री वर्ष (मुशीर के भाई) उम्र करीब 18 वर्ष

ये भी पढ़ें: https://www.amritvichar.com/article/448476/bidding-dispute-in-auction-in-bahraich-trader-accused-of- Beating#gsc.tab=0

संबंधित समाचार