बहराइच में नीलामी में बोली पर विवाद, व्यापारी की पिटाई का आरोप-देखें Video
बहराइच, अमृत विचार। एआरटीओ कार्यालय परिसर में मंगलवार को दोपहर कबाड़ वाहनों की नीलामी के दौरान ऊंची बोली लगाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। इससे नाराज एक पक्ष के लोगों ने व्यापारी को पीट दिया। एआरटीओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
एआरटीओ प्रशासन राजीव कुमार ने बताया कि दोपहर साढ़े तीन बजे परिसर में वाहनों की नीलामी हो रही थी। नीलामी को लेकर आपस में व्यापारियों में कहासुनी हुई है। नीलामी में व्यवधान न हो इसके लिए रामगांव पुलिस को सूचना दी गई। कहा कि मारपीट या विवाद उन लोगों के सामने नहीं हुआ है। हालांकि मारपीट में घायल रजीउल्ला खान ने पुलिस को तहरीर दिया। उधर दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करने की मांग की है।इस मामले में प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार राणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विवाद हुआ। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बहराइच में नीलामी में बोली पर विवाद, मारने को उठाई कुर्सियां-देखें Video#Bahraich pic.twitter.com/CtKHcexTaa
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 5, 2024
ये भी पढ़ें -नियमानुसार जांच आदेश पारित करने का प्रशिक्षण देने का निर्देश :इलाहाबाद हाईकोर्ट
