Kanpur: सपा विधायक इरफान सोलंकी व उनके करीबियों के घर पड़ा ईडी का छापा; सभी के मोबाइल हुए जब्त

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सपा विधायक इरफान सोलंकी व उनके भाई रिजवान अरशद और इरफान के पिता स्वर्गीय हाजी मुस्ताक के पुराने घर पर ईडी विभाग की टीम ने छापा मारा है। घर की बालकनी पर महिला अर्द्धसैनिक बल को तैनात क‍िया गया है और घर में मौजूद सभी लोगों के मोबाइल जब्त कर ल‍िए गए हैं और किसी को भी बाहर या अंदर जाने की इजाजत नहीं है।

कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी व उनके करीबी माने जाने वाले हाजी वसी के घर पर ईडी विभाग की टीम ने छापा मारा है। बता दें, हाजी वसी पर हिंसा फैलाने में फंडिंग करने का आरोप है और सपा विधायक इरफान की पत्नी हाजी वसी की कंपनी हमराज कंस्ट्रक्शन में निर्देशक के पद पर नियुक्त थी।

इसलिए ईडी के द्वारा यह कार्रवाई इरफान सोलंकी के लिए मुसीबतें बढ़ा सकती है। वहीं दूसरी ओर सपा नेत्री नूरी शौकत जिन्हें इरफान का करीबी माना जाता है, के घर भी ईडी विभाग की टीम पहुंची है और जांच कर रही है। बताते चलें, इरफान सोलंकी इस समय महाराजगंज जेल में बंद हैं और उनके खिलाफ 14 मार्च को आगजनी व आचार संहिता उल्लंघन के मामले में फैसला आना है।

यह भी पढ़ें- कानपुर: सपा नेता इरफान सोलंकी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले में आज भी नहीं आ सका फैसला

 

संबंधित समाचार