Kanpur: 'दूसरी जगह शादी की तो पूरे परिवार को तेजाब से जला दूंगा', धमकी से महिला दरोगा का परिवार दहशत में जीने को मजबूर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में शादी कहीं और करने पर शोहदे ने महिला दरोगा को परिवार समेत तेजाब से जला डालने की धमकी दी है। जिसके बाद पूरा परिवार दहशत में जीने को मजबूर है। युवती के होने वाले ससुरालीजनों को पूर्व की फोटो और वीडियो दिखाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी। युवती ने पिता के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना क्षेत्र में रहने वाले सीआरपीएफ दरोगा की बेटी की क्षेत्र के रहने वाले अजय कुमार से मित्रता थी। करीब एक साल पहले युवती की पुलिस दरोगा के पद पर मेरठ में नियुक्ति हो गई। युवती की दरोगा के बेटे से शादी तय हो गई। जिस पर अजय ने युवती को फोन पर दूसरी जगह शादी करने से रोका। अजय ने उसे दूसरी जगह शादी करने पर परिवार समेत तेजाब से जलाकर मार देने की धमकी दे दी। 

इसके बाद उसके होने वाले ससुरालीजनों को घर बुलाकर पूर्व में युवती के साथ खिंचाई फोटो और बने वीडियो दिखाकर शादी तोड़ने का दबाव बनाया। आरोप है कि अजय ने भाई आशीष, अजीत और बहनोई अजय कुमार के साथ मिलकर युवती को बदनाम करने के लिए एडिट किए हुए फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। बुधवार को पुलिस ने अजय समेत उसके दोनों भाई और बहनोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: आज से मात्र एक हजार रुपये में घूमें ऐतिहासिक व पौराणिक स्थलों में, पैकेज में गाइड व फ्री जलपान भी मिलेगा, पढ़ें...

 

संबंधित समाचार