लोस. चुनाव 2024: अरविंद राजभर होंगे घोसी सीट से सुभासपा के उम्मीदवार, ओपी राजभर ने किया एलान, राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले- बड़े अंतर से जीतेंगे चुनाव

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने अरविंद राजभर को घोसी से सुभासपा का लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। आपको बता दें कि अरविन्द राजभर को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने घोसी लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। गौरतलब है कि एसबीएसपी एनडीए गठबंधन का हिस्सा है और घोसी सीट उसके हिस्से आई है। बता दें कि अरविन्द राजभर, मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बेटे हैं। इससे पहले उन्होंने साल 2022 के विधानसभा चुनाव में वाराणसी की शिवपुर सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें तकरीबन 87 हजार वोट मिले थे।

विदित हो कि 2022 के विधानसभा चुनाव में अरविंद राजभर ने बीजेपी नेता और मंत्री अनिल राजभर के खिलाफ चुनाव लड़ा था जिसमें उनको हार मिली थी।

राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले- बड़े अंतर से जीतेंगे चुनाव 

वहीं मामले पर जानकारी देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी ने कहा कि बलिया में हमारे अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद उनके कहने पर अरविन्द राजभर को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने कहा कि इस सीट पर सुभासपा की जीत सौ फीसदी तय है और ये चुनाव हम विपक्ष को बड़े अंतर से हराकर दिखाएंगे।

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि इस सीट को लेकर पहले से ही हमारी तैयारी चल रही थी और यहाँ पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी मेहनत से काम कर रहा है। इस सीट पर एनडीए गठबंधन के साथ तालमेल के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश की कोई भी सीट हो हमारा दल गठबंधन के लिए भी उतनी ही मेहनत कर रहा है जितनी अपने पार्टी के प्रत्याशी के लिए की जा रही है। सुनील ने कहा कि गठबंधन में शामिल सभी दल एक-दूसरे का परस्पर सहयोग कर रहे हैं।

Untitled-20 copy

यह भी पढे़ं: महाशिवरात्रि पर अलर्ट मोड में UP पुलिस, DGP ने दिए सोशल मीडिया पर सख्त नजर रखने के निर्देश

संबंधित समाचार