Pilibhit News: बुग्गी से टकराई बाइक, बारात से लौट रहे दो युवकों की मौत
पीलीभीत, अमृत विचार। बारात में शामिल होकर लौट रहे युवकों की बाइक आगे चल रही बग्गी से टकरा गई। जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।
कोतवाली दियोरियाकलां क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव निवासी 20 वर्षीय सुनील पुत्र छेदालाल ईंट भट्ठे पर काम करता था। बुधवार रात को वह बीसलपुर में एक बारात में शामिल होने आया था। उसके साथ उनका परिचित गजरौला क्षेत्र के ग्राम इटौरिया निवासी धर्मवीर पुत्र मैकूलाल भी था। दावत में शामिल होने के बाद दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर वापस बड़ागांव जा रहे थे।
देर रात 12 बजे के बाद दियोरियाकलां कोतवाली क्षेत्र में गुलड़िया गांव के पास पहुंचे थे। मार्ग पर एक घोड़ा बुग्गी जा रही थी। इस बीच बाइक बुग्गी से टकरा गई। जिसके बाद बुग्गी पलट गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने लहूलुहान हालत में दोनों युवकों और क्षतिग्रस्त बाइक व बुग्गी को देखा तो भीड़ जमा हो गई।
रात को ही सूचना मिलने पर कोतवाली दियोरियाकलां पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद शवों की शिनाख्त कर परिवार वालों को सूचना दी गई। कुछ देर बाद परिवार वाले भी आ गए। पुलिस ने जानकारी की मगर बुग्गी चालक का पता नहीं लग सका। दूसरे दिन गुरुवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया।
ये भी पढे़ं- Pilibhit News: पेट्रोल पंप कर्मचारी ने फंदा लगाकर दी जान, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
