प्रयागराज: तहसीलदार को महंगा पड़ा अधिवक्ताओं से उलझना!, किया गया स्थानांतरण, वकीलों में हर्ष 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अमृत विचार की खबर का हुआ असर, अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को दी बधाई

कोरांव/नैनी, प्रयागराज। अमृत विचार। तहसील कोरांव में तहसीलदार को बिगड़े बोल व अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता करना आखिरकार मांगा पड़ गया। पिछले दो महीने से तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ता लामबंद हो रहे थे। इसकी खबर अमृत विचार अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। गुरुवार को तहसीलदार का फूलपुर स्थानांतरण कर दिया गया। 

आरोप है कि तहसीलदार कोरांव मनमाना रवैया अपनाए हुए हैं। कोर्ट ना चलने के बावजूद भी तहसीलदार ने फर्जी आदेश व शासन को मुकदमे की फर्जी सूची भेज कर दामन बचाने की बहुत कोशिश की। किंतु अमृत विचार अखबार में तहसीलदार कोराव के काले कारनामों की छपीं खबर को उच्च अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए गुरुवार तहसीलदार कोराव अजय संतोषी का स्थानांतरण फूलपुर करते हुए राजेश कुमार पाल को तहसील कोराव का नया तहसीलदार नियुक्त किया। इससे अधिवक्ताओं में खुशी है। बार एसोसिएशन कोरांव अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी सहित सभी अधिवक्ताओं ने बधाई दी है।

Untitled-18 copy

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: डिजिटलाइजेशन पर सख्त हुआ प्राथमिक शिक्षक संघ!, कहा- बिना नेटवर्क व सिम नहीं चलाएंगे मोबाइल

संबंधित समाचार