लखनऊ: बुजुर्गों का दूर होगा अकेलापन, बढ़ेगा मनोबल, जानिए समाज कल्याण विभाग ने क्या बनाया प्लान?

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ, अमृत विचार। अपनों से उपेक्षित वरिष्ठ नागिरकों की समस्याएं जानने और उनका अकेलापन दूर करने के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से 11 मार्च को संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें बुजुर्गों को प्रेरित करने के लिए वक्ताओं को भी बुलाया गया है।

विभाग सोमवार को संवाद का आयोजन करेगा। संवाद तीन सत्र में होगा। पहले सत्र निराश्रित एवं निर्धन वरिष्ठ नागरिक, दूसरे सत्र में मध्यम आय वर्ग के वरिष्ठ नागरिक और तीसरे सत्र में समृद्ध वरिष्ठ नागरिक होंगे। संवाद में ऐसे वक्ता होंगे जो जीवन के सकारात्मक दृष्टिकोण पर प्रकाश डालकर बुजुर्गों को प्रेरित करने के साथ ही उनके मनोबल को मजबूत करने का प्रयास करेंगे। 

संवाद कार्यक्रम के दौरान इस बात पर भी विचार हो सकता है ऐसे बुजुर्गों के लिए कोई डे केयर सेंटर बनाया जाए। जहां आकर बुजुर्ग आपस में बात कर सकें। इंडोर खेल के साथ ही अन्य गतिविधियों में भाग लें।

यह भी पढे़ं: सभी मतदाता गर्व से करें मतदान का प्रयोग, एक लोकतांत्रिक देश में यह सबसे जरूरी कार्य: जिलाधिकारी

संबंधित समाचार