पीलीभीत: बेटे को दुष्कर्म केस में फंसाने की बात कहकर शिक्षक से ठगे 45 हजार, जानें पूरा मामला
पीलीभीत,अमृत विचार। साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। एक बार फिर पुलिस का डर दिखाकर साइबर ठगों ने वारदात की। शहर के एक शिक्षक को अपना निशाना बनाते हुए ठगों ने शिक्षक को फोन पर दिल्ली में पढ़ रहे उनके बेटे के दुष्कर्म के मामले में फंसने की बात कहते हुए 1.50 लाख रुपये की मांग की।
शिक्षक ने बेटे का मामला होने के चलते झांसे में आकर खाते में 45 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब शिक्षक ने अपने बेटे से बात की, तो ठगी का पता चला। बेटे ने स्पष्ट किया कि ऐसा कुछ था ही नहीं। पीड़ित शिक्षक ने साइबर हेल्पलाइन में शिकायत की है।
कोतवाली के मोहल्ला निरंजनकुंज कॉलोनी में रहने वाले शिक्षक रविंद्र शर्मा न्यूरिया क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल शौकत नगर स्कूल में तैनात हैं। उनका बेटा आयुष शर्मा दिल्ली के एक कॉलेज से बीटेक कर रहा है। बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे शिक्षक रवींद्र को एक फोन आया और कॉल करने वाले ने खुद को बेटे का शुभचिंतक बताया। कहा कि पीड़ित का बेटा दुष्कर्म के मामले में फंस गया है। जिसे लेकर बेटा आयुष बहुत परेशान है और रो रहा है। फोन करने वाले ने शिक्षक से 1.50 लाख रुपये का इंतजाम करने के लिए कहा।
घबराकर रवींद्र ने तीन बार में 20-20 हजार व पांच हजार रुपये ठग के बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए। रुपये भेजने के बाद उन्होंने यह बात अपने साथी शिक्षक को बताई। साथी शिक्षक ने समझाया और फिर बेटे से जब बात की गई तो उसने सब सकुशल बताया। जिसके बाद ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई।
ये भी पढे़ं- Pilibhit News: बुग्गी से टकराई बाइक, बारात से लौट रहे दो युवकों की मौत
