Kanpur: पार्किंग व यूरिनल समस्या से त्रस्त जवाहर नगर बाजार; अतिक्रमण से गुम हुए फुटपाथ, घंटों लगता जाम
कानपुर, अमृत विचार। इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स के लिए प्रख्यात जवाहर नगर, नेहरू नगर बाजार की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग व यूरिनल है। पूरे बाजार में एक भी यूरिनल न होने के कारण व्यापारियों व ग्राहकों को पार्क व गलियों में लघुशंका के लिए जाना पड़ता है। जिस कारण रिहायशी क्षेत्र के लोगों को गंदगी व दुर्गंध की समस्या उठानी पड़ती है। पार्किंग न होने से सड़कों पर वाहन खड़े होते हैं, जिस कारण थोड़ी-थोड़ी देर में जाम की समस्या होती है। अतिक्रमण के कारण फुटपाथ पूरी तरह से गुम है।
बाजार में करीब 150 इलेक्ट्रानिक्स व इलेक्ट्रिकल्स दुकाने होने के साथ ही जनरल मर्चेंट, रेस्टोरेंट, फर्नीचर के साथ अन्य प्रतिष्ठान हैं। प्रदेश भर में इनवर्टर, स्टेपलाइजरों की सप्लाई होती है। बाजार में आम दिनों में एक से डेढ़ हजार तक ग्राहकों का आवागमन होता है। करीब 10 से 15 लाख का रोजाना का टर्नओवर देने वाली जवाहर नगर बाजार में सबसे प्रमुख यूरिनल व पार्किंग की समस्या है। अतिक्रमण भी एक प्रमुख समस्या है। ब्रह्म नगर चौराहे से बाला जी मंदिर तक दोनों ओर आठ-आठ फिट के फुटपाथों पर स्ट्रीट वेंडर्स व दुकानदारों का कब्जा है।
पार्किंग सबसे बड़ी समस्या, व्यापार होता प्रभावित
बाजार में सबसे बड़ी समस्या पार्किंग व्यवस्था की है। 24 फिट चौड़ी सड़क के दोनों ओर बाइकें व कारें खड़ी होती हैं। इससे जाम की समस्या बनी रहती है। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने बताया कि पार्किंग न होने के कारण बाहरी जिलों के अधिकांश व्यापारियों ने बाजार में आना छोड़ दिया है। क्षेत्रीय पार्षद व महापौर से गीता पार्क में पार्किंग के लिए कहा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
यूरिनल की मांग, सफाई कराएगा व्यापार मंडल
व्यापारियों ने बताया कि बाजार में नगर निगम धर्मशाला में यूरिनल है। महापौर को पत्र लिख कर यूरिनल का आधा हिस्सा देने की मांग की गई है। व्यापार मंडल की ओर से यूरिनल के लिए अलग रास्ता बनाने का भी प्रस्ताव दिया गया है, जिससे धर्मशाला में होने वाले समारोह में व्यवधान न हो। यूरिनल की सफाई की व्यवस्था भी व्यापार मंडल उठाने को तैयार है।
