हरदोई: पुलिस क्लब के अंदर से दरोगा की पिस्टल चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। छुट्टी पर जाने से पहले यूपी-112 की पीआरवी के कमांडर ने पुलिस क्लब में रखे बक्से में सरकारी पिस्टल रख दी थी। उसी बीच बक्से का ताला तोड़ कर पिस्टल चोरी होने से पुलिस महकमें में सनसनी मच गई। पुलिस ने दरोगा की तहरीर पर सरकारी पिस्टल चोरी होने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

बताया गया है कि यूपी-112 की पीआरवी 2714 पर एसआई जोगेंद्र सिंह कमांडर के पद पर तैनात हैं। उन्हें सरकारी पिस्टल 9 एमएम नंबर-1869 2773 स्वीकृत है। कोतवाली शहर पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि वह 4 और 5 मार्च तक छुट्टी (सीएल) लेकर अपने घर आ गया हुआ था। 

जबकि उसने अपनी सरकारी पिस्टल पुलिस क्लब में अपने कमरें में रखे बक्से के अंदर रख कर उसमें ताला लगा दिया था। 8 मार्च को जब जोगेंद्र सिंह छुट्टी से वापस पुलिस क्लब लौटा ,तो उसे अपने बक्से के दोनों कुंडा टूटे हुए दिखाई दिए। बक्सा खोल कर देखा तो बक्से में रखी उसकी पिस्टल नहीं थी। 

काफी तलाश करने के बाद भी जब कोई पता नहीं चला, तो एसआई ने पुलिस को सूचना दी। इस बारे में एसएओ कोतवाली शहर संजय पाण्डेय ने बताया की दरोगा की तहरीर पर केस दर्ज कर सारे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। फिलहाल इस तरह के मामले को ले कर लोगों के बीच तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रहीं है।

यह भी पढ़ें:-महिलाओं के लिए योगी सरकार का होली गिफ्ट, निशुल्क मिलेगा गैस सिलेंडर

संबंधित समाचार