UP: इंतजार की घडियां खत्म...कल से शुरू हो जाएंगी चित्रकूट हवाई अड्डे से उड़ान, PM Modi करेंगे वर्चुअली लोकार्पण

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कल से शुरू हो जाएंगी चित्रकूट हवाई अड्डे से उड़ान

चित्रकूट, अमृत विचार। आखिरकार वह घड़ी आ गई। कल जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली चित्रकूट एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे तो प्रदेश के पहले पहाड़ पर स्थित (टेबल टाप) चित्रकूट हवाई अड्डे से हवाई उड़ान शुरू हो जाएगी। पहले यह लोकार्पण दो मार्च को होना था। यह टला तब भी ऐसी जानकारी मिल रही थी कि इसी माह से यहां से हवाई जहाज  उड़ान भरने लगेंगे। अब प्रशासन ने इसकी पुष्टि कर दी है।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री लखनऊ से जिन 15 एयरपोर्टों के लोकार्पण के शिलापटों का अनावरण करेंगे, उनमें चित्रकूट एयरपोर्ट भी शामिल है। इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नागरिक उड्डयन, सड़क यातायात और हाईवे राज्यमंत्री जनरल (रि.) वीके सिंह भी मौजूद रहेंगे। इस मौके पर देवांगना पहाड़ी स्थित चित्रकूट एयरपोर्ट पर भी कार्यक्रम होगा।

Chitrakoot News 1 (1)

इसमें प्रमुख रूप से प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, जिला प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप और सांसद आरके सिंह पटेल रहेंगे। जानकारी के अनुसार, लोकार्पण के अवसर पर पहले एक एअरक्राफ्ट को ट्रायल के रूप में उड़ाने की तैयारी की जा रही है। 

देवांगना घाटी में पहाडों के बीच प्रदेश का पहला टेबल टॉप एयरपोर्ट 135 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। यह उन 15 एयरपोर्टों में से है, जिनका पीएम लोकार्पण करेंगे। इस पूरे एयरपोर्ट प्रोजेक्ट 9,811 करोड़ की लागत आई है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन विभाग से इसे लाइसेंस भी मिल गया है। 

डीएम-एसपी ने किया मुआयना, दिए निर्देश

चित्रकूट देवांगना एयरपोर्ट के वर्चुअल लोकार्पण देखते हुए शनिवार को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के साथ यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम को निर्देश दिये कि बचा काम पूरा किया जाए। पूरे क्षेत्र की बढ़िया सजावट कराई जाए। उन्होंने ईओ लालजी को सफाई और दो मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था कराने, एक्सईएन जल संस्थान डीके सत्संगी को टैंकर की व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया। 

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी उमेश चंद्र निगम, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, एयरपोर्ट डायरेक्टर विनय गंगले,  प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश कुमार, जेजेएम एसपी लाल आदि अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Auraiya: पुलिस जीप के ऊपर बैठी युवती...बता मुझको सनम मेरे...तुझे कैसी मैं लगती हूॅं, गाने पर लगाए ठुमके, देखें- VIDEO

संबंधित समाचार