हल्द्वानी: 13 मार्च तक काठगोदाम रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन बंद

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। काठगोदाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-1 और पिट लाइन-7 पर मरम्मत का कार्य होने के चलते 13 मार्च तक लाइन बंद होने से कुछ ट्रेनों का संचालन में बदलाव किया गया है। लाइनों पर कार्य होने के चलते ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है।

रेलवे के जिम्मेदारों ने बताया कि रानीखेत एक्सप्रेस 12 मार्च तक और संपर्क क्रांति 13 मार्च तक काठगोदाम से लालकुआं के रूट तक के लिए निरस्त की गई है। फिलहाल इन ट्रेनों का संचालन लालकुआं से किया जाएगा और वापसी भी लालकुआं तक ही होगी। इसी क्रम में काठगोदाम से लखनऊ आने वाली ट्रेन 12 मार्च तक और काठगोदाम से देहरादून जाने वाली काठगोदाम-देहरादून ट्रेन भी 13 मार्च तक हल्द्वानी से चलेगी और वापसी भी हल्द्वानी तक की होगी। 

होली से पहले दिल्ली व देहरादून की ट्रेनों में चल रही वेटिंग 
होली का पर्व आने से पहले ट्रेनों में वेटिंग की लाइन शुरू हो गई है। 24 और 25 मार्च को होली का पर्व है वहीं अप्रैल माह तक ट्रेनों में वेटिंग दिखने लगी है। इसमें दिल्ली एवं देहरादून की रूटों पर संचालित होने वाली ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। शताब्दी, बाग एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति और रानीखेत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

जिनमें से बाग एक्सप्रेस, रानीखेत और शताब्दी में वेटिंग चल रही है वहीं संपर्क क्रांति में अभी वेटिंग की स्थिति नहीं बनी हुई है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पूछताछ केंद्र से जानकारी के मुताबिक जिन ट्रेनों में वेटिंग चल रही है वो अप्रैल माह तक वेटिंग जा सकती है।   

संबंधित समाचार