बदायूं: 8 साल पहले हुई शादी, नहीं थी कोई संतान, अब फंदे पर मिला महिला का शव...जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

फंदे पर मिला महिला का शव, परिवार में मचा कोहराम

बदायूं, अमृत विचार। थाना वजीरगंज क्षेत्र के कस्बा सैदपुर में एक महिला का शव फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा। जिसके बाद फारेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत के बाद से परिवार में कोहराम मच गया।

वजीरगंज क्षेत्र के गांव नदवारी निवासी नीता (35) पुत्री बॉबी की शादी तकरीबन आठ साल पहले थाना उघैती क्षेत्र के गांव सरैरा निवासी विजेंद्र कुमार के साथ हुई थी। उनकी कोई संतान नहीं थी। कुछ दिनों के बाद विजेंद्र कुमार कस्बा सैदपुर में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग स्थित मस्जिद वाली गली में किराए पर कमरा लेकर नीता के साथ रहने लगे थे।

विजेंद्र कुमार भवन बनाने का काम करते थे। शनिवार को वह गांव नदवारी में काम करने गए थे। देर शाम पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनकी पत्नी ने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी है। वह मौके पर पहुंचे। मायका पक्ष भी आ गया। पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पहुंचे। उन्होंने फारेंसिक टीम को बुलाया। शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें- बदायूं: थानाध्यक्ष के कमरे में रुपयों का लेनदेन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO...जानिए मामला

संबंधित समाचार