PM मोदी ने नए एयरपोर्ट टर्मिनल समेत कई हजार करोड़ की परियोजनाओं का किया शुभारम्भ
आजमगढ़/लखनऊ, अमृत विचार। आजमगढ़ के मुंदरी एयरपोर्ट परिसर से पीएम मोदी ने 34,700 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट और अलीगढ़ एयरपोर्ट का शुभारम्भ किया। साथ ही लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 का वर्चुअल उद्घाटन भी इस कार्यक्रम के माध्यम से किया गया।
राजधानी लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। इसके अलावा पीएम मोदी ने महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का लोकार्पण भी किया। इसके अतिरिक्त पीएम ने उत्तर प्रदेश में 5 एनएच परियोजनाओं, 12 रेल परियोजनाओं, 744 सड़कों समेत 3 सीवरेज परियोजनाओं और लखनऊ में 1040 फ्लैट का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

इस मौके पर राजधानी लखनऊ में एयरपोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, पहले, जो गरीब बैंक नहीं जाते थे, हमने जनधन योजना के माध्यम से उन गरीबों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा। हम क्लास बैंकिंग से मास बैंकिंग की ओर आगे बढ़े। हमने इस देश के गरीबों को इस देश के विशिष्ट वर्ग के बराबर लाकर खड़ा कर दिया। यही चीज आप इंटरनेट कनेक्टिविटी में भी देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले इंटरनेट तक सिर्फ अमीरों की पहुँच रहती थी। किसी गरीब के पास इंटरनेट हो, हम यह कल्पना भी नहीं कर सकते थे। हमारी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का ही यह परिणाम है, कि आज अमीर और गरीब सबके पास इंटरनेट की कनेक्टिविटी है। माना जाता था कि एयरपोर्ट या हवाई यात्रा यह सब उच्च वर्ग के लिए ही है, आम आदमी तो इसमें चल ही नहीं सकता। हवाई यात्रा, गरीब और अमीर के बीच एक खाई के रूप में काम करती थी। हमने उस खाई को क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के माध्यम से पाट दिया है।

आजमगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा, आज से 10 साल पहले आज़मगढ़ की पहचान क्या थी? जिस आज़मगढ़ को पिछली सरकारों के कारण अपराध और माफिया गतिविधियों का गढ़ बना दिया गया था आज प्रधानमंत्री उसी आज़मगढ़ में आकर पैसे की बौछार कर रहे हैं। हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने प्रधानमंत्री आज़मगढ़ आए हैं।
ये भी पढ़ें -श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना से मन को हमेशा अद्भुत संतोष मिलता है: पीएम मोदी
