लखनऊ: हनुमान मंदिर पर कब्जा करने का आरोप, विरोध में उतरे स्थानीय लोग-Video

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के हैदरगंज इलाके में स्थित हनुमान मंदिर पर कब्जे का आरोप लगा है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने मंदिर पर कब्जे का विरोध किया है। मंदिर पर कब्जे के विरोध में भारी तादाद में स्थानीय लोगों ने थाने पहुंचकर शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

बताया जा रहा है कि पुलिस की मदद से कुछ लोग मंदिर पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। विरोध करने वालों पर आरोपित तमंचे के बल पर धमकी दे रहे है। पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगे है कि शिकायत करने पहुंचे शिकायतकर्ता के साथ ही पुलिस ने धक्का-मुक्की की है।

ये भी पढ़ें -कौशांबी में युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार