लखनऊ के अकबरनगर में फिर हुआ बवाल, पुलिस पर फेंके पत्थर-Video
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के अकबरनगर इलाके में रविवार को फिर बवाल हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां के स्थानीय निवासियों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया। बता दें कि काफी लम्बे समय से लखनऊ प्रशासन यहां अवैध कब्जों को हटा रहा है। अदालत की तरफ से भी यहां के अवैध कब्जेदारों को स्वेच्छा से आगामी 31 मार्च तक अपना निर्माण खाली करने के निर्देश दिए गए हैं।

बताया जा रहा है कि रविवार को एलडीए प्रशासन अकबरनगर में अवैध निर्माण को गिराने पहुंचा था। इसी दौरान ये अफवाह उड़ाई गई कि एक बड़ी इमारत को जिसे ध्वस्त किया जा रहा था के मलबे में चार से पांच लोग दब गए हैं। इस अफवाह के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए और पुलिस पर नारेबाजी करते हुए पथराव करने लगे। जवाब में पुलिस ने भी पत्थर फेंके। वहीँ पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि मलबे में कोई दबा है या नहीं।

गौरतलब है कि कुकरैल बंधे के पास स्थित अकबरनगर में अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई लखनऊ प्रशासन ने की थी। जिसको लेकर यहां के निवासियों ने हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की थी। इसको लेकर कोर्ट ने सरकार को निर्देशित करने के साथ ही अवैध कब्जेदारों से 31 मार्च तक अपना कब्जा हटाने के आदेश दिए हैं।
लखनऊ के अकबरपुर में हुआ बवाल, पुलिस पर फेंके पत्थर, देखें VIDEO pic.twitter.com/fimNDBYc1C
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 10, 2024
ये भी पढ़ें -निर्वाचन आयुक्त गोयल के इस्तीफे पर बोले अखिलेश-चुनाव आयोग पर आखिर किसका दबाव
