Kanpur Crime: शिवराजपुर नगर पंचायत चेयरमैन के पति और बहू समेत तीन पर FIR, जानिए- पूरा मामला
कानपुर में शिवराजपुर नगर पंचायत चेयरमैन के पति और बहू समेत तीन पर रिपोर्ट
कानपुर, अमृत विचार। शिवराजपुर नगर पंचायत की चेयरमैन के पति, उनकी बहू और हर्ष नगर की बैंक आफ इंडिया शाखा के मैनेजर व कर्मचारी समेत तीन के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया । पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी,षडयंत्र रचने और धमकाने की धाराओं में कार्रवाई की गई है।
शारदा नगर निवासी प्रदीप कुमार कटियार ने बताया कि वह बिल्हौर तहसील के बहलोलपुर गांव में अपने भाई संदीप व संजीव के साथ भूमि में हिस्सेदार है। प्रदीप ने बताया कि शिवराजपुर बैरी निवासी कैलाश नारायण कटियार ने उनसे व उनके भाइयों से व्यापार करने व सीसी लिमिट बढ़वाने के लिये हर्ष नगर स्थित बैंक आफ इंडिया शाखा में उसकी जमीन के कागज लगवा दिए।
आरोप लगाया कि कैलाश नारायण ने अपनी संपत्तियां अन्य जगह स्थानांतरित करके सीसी लिमिट को एनपीए करवा लिया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी फर्म का एक खाता होते हुए भी शिवराजपुर की बैंक आफ इंडिया शाखा में दूसरा खाता खोल लिया।
इसके साथ ही कैलाश की बहू अर्चना भी इस षडयंत्र में शामिल रहीं। पीड़ित ने कोर्ट की शरण लेकर आरोपियों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: सलमान खुर्शीद के टिकट कटने पर सियासी जंग तेज...भाजपा उम्मीदवार की डगर आसान
