Sambhal News: CAA लागू होते ही संभल जिले में कड़ी सतर्कता, अर्द्धसैनिक बल तैनात
संभल, अमृत विचार: देश में सीएए लागू होने पर संभल जिले में कड़ी सतर्कता बरती गई। किसी भी तरह के हंगामे और बवाल की आशंका को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर रही। इतना ही नहीं, अर्द्धसैनिक बल के जवानों को विभिन्न स्थानों पर तैनात कर दिया गया।
जनपद संभल में सोमवार को शाम होने पर पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस के साथ ही अर्द्धसैनिक बल के जवानों की मुस्तैदी देखी जाने लगी। यह सतर्कता देश में सीएए लागू हो जाने के बाद देखी गई। किसी भी तरह के हंगामे और बवाल की आशंका में पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल के जवान मुस्तैद हो गए। संभल शहर में शंकर इंटर कॉलेज चौराहा, एजेंटी तिराहा, आर्य समाज रोड के अलावा विभिन्न प्वाइंटों पर अर्द्धसैनिक बल के जवानों एवं पुलिस की मुस्तैदी दिखाई दी।
एसपी कुलदीप सिंह गुनावत भी भारी पुलिस बल के साथ जिले के भ्रमण पर निकले। एसपी ने सुरक्षा एवं सतर्कता को लेकर अधीनस्थों को निर्देश दिए। संभल में शंकर इंटर कॉलेज चौराहा पर सीओ अनुज कुमार चौधरी, एसडीएम विनय कुमार मिश्रा की मौजूदगी के साथ ही विभिन्न थानों के प्रभारी भी मौजूद रहकर हालात पर निगाह बनाए रहे। संभल शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी सीएए लागू होने के बाद कड़ी सतर्कता बरती जाने लगी। देर रात तक शहर, कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में हरेक गतिविधि पर पुलिस की नजर रही।
बवाल करने वालों की निगरानी शुरू
जनपद संभल में पुलिस ने उन लोगों की कड़ी निगरानी शुरू कर दी है, जो पूर्व में सीएए को लेकर हुए बवाल में शामिल हुए थे। कहा गया कि अगर इस बार लोगों ने बवाल किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएए लागू होने के बाद सोमवार को शाम से पुलिस ने उन लोगों पर फोकस लिया जो पहले बवाल करने में शामिल थे। इन लोगों की कड़ी निगरानी करते हुए हरेक गतिविधि पर नजर रखी जाने लगी।
यह भी पढ़ें- संभल: पशुओं की अवैध दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़, संचालक को हिरासत में लिया
