Kanpur: खुशियां बदली मातम में: बहन की शादी से एक दिन पहले भाई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या; ये थी वजह...
कानपुर, अमृत विचार। पनकी में शादी समारोह वाले एक घर की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब दुल्हन के चचेरे भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और
पोस्टमार्टम को भेजा।
रतनपुर गांव निवासी राजेश राजपूत उम्र 26 वर्ष, पुताई का काम करते थे। परिवार में पत्नी प्रियंका, एक बेटी जानवी और एक बेटा राज है। छोटे भाई सोनू ने बताया कि सोमवार को उनकी चचेरी बहन की शादी थी, जिसे लेकर परिवारीजनों में खुशी थी।
रविवार देर रात को घर के सभी लोग सोने चले गए थे। इसी बीच बड़े भाई राजेश नशे की हालत में घर आए और पत्नी के कमरे का दरवाजा आधे घंटे तक खटखटाते रहे। दरवाजा न खुलने पर भाई ने बगल के कमरे में जाकर पंखे में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
सोमवार सुबह जब मामले की जानकारी परिजनों को हुई तो शादी की खुशियां मातम में बदल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा।
