बरेली: इज्जतनगर मंडल के 21 OSOP स्टॉल का PM मोदी करेंगे वर्चुअल लोकार्पण
बरेली, अमृत विचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को इज्जतनगर मंडल के 20 स्टेशनों पर 21 वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल एवं ट्रॉली का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने बताया कि इसके अलावा मंडल के पहले प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का भी लोकार्पण किया जाएगा। मंडल के छह स्टेशनों पर कार्यक्रम का आयोजन होगा।
कार्यालय सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में डीआरएम ने बताया कि रामनगर, अलीगंज, कन्नौज, कमालगंज, बिल्हौर, कासगंज, गंज डुंडवारा, सहावर टाउन, सिंकदरा राव, इज्जतनगर, भोजीपुरा, बहेड़ी, किच्छा, बदायूं, पीलीभीत, खटीमा, काठगोदाम, हल्द्वानी, लालकुआं, पंतनगर के 21 ओएसओपी स्टॉल और ट्रॉलियों का लोकार्पण किया जाएगा।
ओएसओपी के जरिए बुनकरों, शिल्पकारों, स्वयं सहायता समूहों और कमजोर वर्ग के लोगों को रोजगार का अवसर दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री काशीपुर स्टेशन पर खुले प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का भी लोकार्पण करेंगे। आने वाले दिनों में इसे मंडल के दूसरे स्टेशनों पर भी खोला जाएगा। बीसलपुर में करीब सात करोड़ रुपये की लागत से बने माल गोदाम और जसोदा में अडानी एग्रो गति शक्ति टर्मिनल का भी लोकार्पण किया जाएगा।
डीआरएम ने बताया कि 31 मार्च तक पीलीभीत-मैलानी रेल मार्ग पर अमान परिवर्तन और विद्युतीकरण का काम पूरा होने की डेडलाइन है। जल्द इस पर ट्रेनें दौड़ने लगेंगी। सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा, एडीआरएम राजीव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: मेयर-सांसद ने शिलापट का किया अनावरण, कोहाड़ापीर से डेलापीर तक अब डॉ. दिनेश जौहरी होगा मार्ग
