Loksabha Election 2024: बसपा ने कन्नौज सीट से अकील अहमद पट्टा को दिया टिकट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ/कन्नौज। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने उत्तर प्रदेश में एक और उम्मीदवार का ऐलान कर दिया। बसपा ने कन्नौज लोकसभा सीट से अकील अहमद पट्टा को प्रत्याशी बनाया है। अकील अहमद पट्टा कानपुर देहात जिले के रसूलाबाद के निवासी है।

कन्नौज के बसपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी की मुखिया मायावती के निर्देश पर घोषणा की गई है। अब तक बसपा की तरफ से चार प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। सभी प्रत्याशी मुस्लिम हैं। इससे पहले बापसा ने मुरादाबाद, अमरोहा और पीलीभीत से अपने प्रत्याशियोंकी घोषणा की थी। मुरादाबाद सीट से इरफ़ान सैफई, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन और पीलीभीत से पूर्व मंत्रीअनीस अहमद खां फूल बाबू को टिकट दिया है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे एआई आधारित 600 सीसीटीवी, 75 से अधिक स्टेशनों पर शुरू हुआ लगाने का काम

संबंधित समाचार