Kanpur: शहरवासियों के लिए खुशखबरी: रिंग रोड का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया वर्चुअल शिलान्यास; अंडरपास का निर्माण भी शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की महात्वाकांक्षी परियोजना 93.20 किमी लंबी रिंग रोड के पैकेज एक व चार का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअल शिलान्यास किया। रिंग रोड कानपुर नगर समेत कानपुर देहात, उन्नाव के बाहरी इलाकों से होकर गुजरेगी, जिससे शहर से होकर गुजरने वाले भारी वाहनों पर रोकथाम लगेगी। 

शहर से गुजरने वाले भारी वाहनों के कारण लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए 7800 करोड़ रुपये लागत से रिंग रोड का निर्माण कार्य शुरु हो गया है। 23.325 किलोमीटर लंबे पैकेज एक में मंधना से सचेंडी तक काम 1754 करोड़ रुपये से कराया जा रहा है। 1604 करोड़ से 24.559 किलोमीटर लंबे सचेंडी से रमईपुर पैकेज चार का निर्माण होना है। 

दोनों पैकेजों का टेंडर राज कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को दिया गया है, वहीं रमईपुर से आटा तक 19.235 किलोमीटर लंबे पैकेज तीन के निर्माण का जिम्मा 613 करोड़ की लागत से ऋषिकेश की हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है। पैकेज एक व पैकेज चार में भूमि अधिग्रहण का कार्य होने के बाद समतलीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। पैकेज एक में तीन आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) व 10 अंडरपास का निर्माण होना है, जिसमें अंडरपास निर्माण में फांउडेशन का सबस्ट्रक्चर का कार्य की शुरूआत हो चुकी है। 

सोमवार को गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे के तीसरे व चौथे चरण का शुभारंभ करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिंग रोड के पैकेज एक व चार का शिलान्यास किया। परियोजना निदेशक प्रशांत दुबे ने बताया कि रिंग रोड में पैकेज एक में करीब 10 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है, जल्द ही पैकेज चार में निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। वहीं पैकेज टू ए महाराजपुर से ट्रांसगंगा सिटी व पैकेज टू बी ट्रांसगंगा सिटी से आटा तक की टेंडर प्रक्रिया का कार्य पूरा होने वाला है, जल्द ही टेंडर खुलने पर कार्यदायी संस्था का चयन किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- Karauli Sarkar: पूर्वजों की मुक्ति के लिए गंगा में लगाई पुण्य की डुबकी, करौली शंकर महादेव ने भी किया स्नान, तपस यात्रा खत्म

संबंधित समाचार