अयोध्या: लामबंद होकर पांच गांवों के किसान पहुंचे कमिश्नरी व कलेक्ट्रेट, एयरो सिटी योजना स्थान्तरण समेत कई मुद्दों को लेकर दिया ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पूराबाजार, अयोध्या, अमृत विचार। एयरो सिटी योजना को लेकर आन्दोलित किसानों के तेवर नर्म नहीं पड़ रहे हैं। अयोध्या विकास प्राधिकरण की इस योजना को लेकर बीते दस दिनों से मुखर किसानों ने मंगलवार को मुख्यालय का रुख कर लिया। पांच गांवों के यह किसान बड़ी संख्या में दोपहर मुख्यालय पहुंचे और मंडलायुक्त कार्यालय, कलेक्ट्रेट और सदर तहसील तीनों जगह पहुंचे। किसानों के मुख्यालय कूच को लेकर जिला प्रशासन भी एलर्ट मोड में रहा। 

किसानों ने दोहराया है कि वह किसी भी तरह से अपनी भूमि नहीं देगें। किसान सबसे पहले मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे जहां अपर आयुक्त प्रशासन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इसके बाद कलेक्ट्रेट और फिर सदर तहसील पहुंच कर एसडीएम सदर राजकुमार पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा। 13 सूत्रीय ज्ञापन में किसानों ने स्पष्ट तौर पर एयरो सिटी आवासीय योजना अन्यत्र स्थान्तरित करने, किसानों की भूमि सुरक्षित रखने समेत तेरह ज्वलंत मुद्दों को उठाया है। आरोप लगाया है योजना को लेकर पूर्व में किसी तरह की सूचना न देकर सीधे सर्वे शुरू कर दिया गया।

ददेरा, बैसिह कुशमाहा, रामदत्तपुर अटरावां सरेठी के किसान ने मातृभूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष चंद्रभान वर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में आन्दोलित है। जिसमें सरेठी के प्रधान रक्षा राम यादव, रामदत्तपुर अटरावां के प्रधान प्रतिनिधि उदल यादव, ददेरा के प्रधान लल्लन प्रसाद पासवान, अशोक कुमार गुप्ता एडवोकेट, विक्रम पांडे,रामानंद चौहान, अभिषेक कुमार गौतम, विजय कुमार वर्मा, कुलदीप वर्मा, राम भवन, नंदकुमार वर्मा ,अजय कुमार प्रजापति ,मालिक राम ,अंकित कुमार, राम रूप ,पतिराम, कृष्ण कुमार, उमेश वर्मा ,अखिलेश वर्मा संदीप वर्मा ,देवराज प्रजापति, विवेक वर्मा , बृजेश कुमार, शिव भजन, अशोक यादव ,रघुनाथ मौर्य, सियाराम मौर्य,अजीत कुमार, सुरेश कुमार ,प्रेमचंद यादव समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

एयरो सिटी योजना भी प्रभावित गांव और मजरे

 प्रभावित गांव कुशमाहा के मजरे कुशभाहा खास, कुट्टिया, फत्तेपुर, चौबे का पुरवा, नगेश्वर का पुरवा, निधान का पुरवा, ग्राम-ददेरा, परसपुर, मुरावन का पुरवा, पाठक का पुरवा, तुलसी तारा, गब्बर मुराव का पुरवा, गोविन्द नगर, जलालपुर, तिवारी का पुरवा, पण्डित का पुरया, कन्हई का पुरवा, जुराम पाण्डेय का पुरवा, गंगता का पुरवा, झलियाहया, लंगड़ा का पुरवा, ग्राम रमादत्तपुर अटरावां व किसुनदासपुर, बैसिंह, पूरे पहलवान, सरेठी, गंगाराम का पुरवा, गढ़ी का पुरवा, लठियाहवा, अवध बिहारी का पुरवा हैं। जिनमें लगभग 24 हजार से अधिक की आबादी निवास करती है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: 1792 परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा 16 मार्च से, तैयारी शुरू

 

संबंधित समाचार