अयोध्या: 1792 परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा 16 मार्च से, तैयारी शुरू
21 मार्च तक चलेगी वार्षिक परीक्षा, 31 मार्च को होगा परीक्षा फल वितरण
अयोध्या, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के बाद अब परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा आगामी 16 मार्च से शुरु होने जा रही है। इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।
आगामी 21 मार्च तक चलने वाली परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा में जिले के 1792 परिषदीय विद्यालयों के सवा तीन लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होगें। परीक्षा कार्यक्रम के बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर दोनों पालियों में परीक्षा होगी। इसमें मौखिक और लिखित दोनों परीक्षा शामिल है। शैक्षिक सत्र 2023-24 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा एक की मौखिक तथा कक्षा दो और तीन की लिखित और मौखिक दोनों होगी। लिखित और मौखिक परीक्षा का अधिभार पचास - पचास अंकों का होगा। लिखित परीक्षा दो घंटे तीस मिनट और मौखिक प्रधानाध्यापक की ओर से आवश्यकता अनुसार कराई जाएगी। सचिव की ओर से जारी सूचना के अनुसार परीक्षा अवधि के दौरान कोई भी शिक्षक कक्ष छोड़ कर बाहर नहीं जाएगा और परीक्षा समाप्ति पर उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित रखेगा। परीक्षा को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में स्कूलों का निरीक्षण करेंगे।
वर्जन -
16 मार्च से वार्षिक परीक्षा शुरू होने जा रही है। 14 से प्रश्न पत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण शुरू हो जाएगा। सभी तैयारियां की जा रही है। -संतोष कुमार राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी
ये भी पढ़ें -पीएसी की 179 व सीएपीएफ की 100 कंपनी तैनात, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
