Kanpur: श्वान पिला रही थी पिल्लों को दूध; नशेबाज ने डंडे से सिर पर किए कई वार, कुछ देर तड़पती रही श्वान फिर हुई मौत
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में एक नशेबाज ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए सड़क किनारे पिल्लों को दूध पिला रही श्वान को सिर में बेरहमी से डंडा मार-मारकर हत्या कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से बाद हड़कंप मच गया। पुलिस और एनजीओ सक्रिय हो गई। इसके बाद एनजीओ आवारा बींग ने आरोपी के खिलाफ चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
साहदुल्लापुर पीएसी मोड़ निवासी चंदर सिंह रोजाना शराब पीकर अपनी पत्नी से विवाद करता है। सोमवार की शाम को भी आरोपी शराब पीकर घर पहुंचा और विवाद करने लगा। जिसके बाद आरोपी एक डंडा लेकर घर निकल गया। फिर कुछ दूरी पर एक मकान के बाहर सड़क किनारे श्वान अपने पिल्लों को दूध पिला रही थी।
आरोपी ने बेरहमी से श्वान के सिर पर कई बार डंडा मारा और चलता बना। वही श्वान की तड़पकर मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग आक्रोशित हो उठे। जिसके बाद एनजीओ आवारा बींग के संयोजक परीक्षित सिंह ने चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
खड़े होकर देखते रहे तमाशा
साहदुल्लापुर में घटनास्थल पर काफी लोग इस नजारे को देख रहे थे, इसके बाद भी किसी ने भी आरोपी को रोकने की कोशिश नहीं की। आरोपी ने नशेबाजी में डंडे से उसे सिर पर बेरहमी से मारा जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। केवल लोग तमाशा बनकर देखते रहे।
