प्रयागराज: पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने एमपी एमएलए कोर्ट के फैसले को दी चुनौती

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद हाईकोर्ट में बाहुबली पूर्व सांसद ने जौनपुर एमपी- एमएलए कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील दाखिल की है। धनंजय सिंह की तरफ से दाखिल की गई क्रिमिनल अपील में 7 साल की सजा को रद्द करने और जमानत पर रिहाई करने की मांग की गई है। उक्त अपील पर अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है। 

मालूम हो कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह को करीब 4 साल पहले नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल का अपहरण कराने व रंगदारी मांगने और गाली गलौज कर धमकाने के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश, एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 7 साल की सजा सुनाई है।

ये भी पढ़ें -Budaun: एक साथ आजीवन सजा काटेंगे पिता-पुत्र और पोता, हत्या के मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला...जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार