लखनऊ: अधिवक्ता की पत्नी ने 11वीं मंजिल से लगाई छलांग, बीमारी से हो चुकी थी परेशान
लखनऊ, अमृत विचार। गोमतीनगर सेक्टर-चार के सतलज अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल से छलांग लगाकर मंगलवार सुबह अधिवक्ता की पत्नी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा है।
गोमतीनगर विस्तार थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर अवस्थी ने बताया कि सेक्टर -4 के सतलज अपार्टमेंट के ब्लॉक में अधिवक्ता रामानंद कटिहार पत्नी निशा पटेल (40) के साथ रहते थे। मंगलवार सुबह अधिवक्ता घर पर नहीं थे, दोनों बच्चे भी स्कूल गए थे। इसी बीच निशा ने 11वीं मंजिल से छंलाग लगा दी। गिरने की आवाज सुनकर लोगों ने खिड़कियों से झांका, नीचे निशा लहूलुहान हालत में पड़ी थी। शोर-शराब के बीच रामानंद पत्नी को लेकर डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी मिलने पर पहुंचे एडीसीपी पूर्वी अमित कुमावत, एसीपी गोमतीनगर अंशु जैन ने परिजन से पूछताछ की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई कि निशा कई दिनों से बीमार चल रहीं थी। उनका मानसिक संतुलन भी बिगड़ने लगा था। जिस वजह से उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें -बहराइच: बस में जहर खुरानी का शिकार हुआ यात्री, अस्पताल में भर्ती
