बरेली को CM योगी ने दिया होली का तोहफा, 64 परियोजनाओं का लोकापर्ण...महादेव पुल की मिली सौगात 

बरेली को CM योगी ने दिया होली का तोहफा, 64 परियोजनाओं का लोकापर्ण...महादेव पुल की मिली सौगात 

बरेली, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बरेली की जनता को होली से पहले 64 परियोजनाओं व महादेव पुल का गिफ्ट दे दिया। आज से जनता के लिए महादेव पुल समर्पित हो गया। उन्होंने बरेली कालेज मैदान से परियोजनाओं का लोकापर्ण करते हुए पुल का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बरेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से नाथ नगरी कारिडोर की परिकल्पना साकार हो रही है। 

बरेली स्मार्ट सिटी के तहत कोतवाली से लेकर कोहाड़ापीरत तक महादेव उपरिगामी सेतु बनकर तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महादेव पुल के लिए बरेली की जनता, जनप्रतिनिधियों का ह्दय से आभार। पीडब्ल्यूमंत्री जितिन प्रसाद ने समय से रुचि लेकर पुल का कार्य पूरा कराया। 

मुख्यमंत्री ने बरेली के उद्यमियों और व्यापारियों का भी अभिनंदन किया कि उन्होंने पुल को बनाने में पूरा सहयोग किया। बरेली पहले जाना जाता था अपने झुमकों के लिए, लेकिन अब फ्लाईओवर और आईटी पार्क के लिए बरेली जाना जाएगा। बरेली की एक नई पहचान बन रही है। बरेली अब प्रधानमंत्री के विजन विरासत और विकास का अदभुत संगम बन रहा है। 

डबल इंजन की सरकार ने बगैर भेदभाव बनवाए गरीबों के 56 लाख मकान
नए भारत के अंदर आज इंफ्रास्ट्रक्चर के बड़े बड़े कार्य हो रहे हैं। हाईवे, रेलवे, एयरपोर्ट, एम्स, हर जिले में आईटी पार्क, इसके साथ ही हम नए तरीके से कार्य कर रहे हैं। देश के अंदर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव, गरीब, किसान, महिलाओं, नौजवान देश के नागरिक को मिल रही है। आपने पिछले 10 साल के अंदर लागू होते हुए देखा होगा।

डबल इंजन की सरकार में पिछले सात साल में बिना किसी भेदभाव के 56 लाख गरीबों के मकान बन गए हैं, तीन करोड़ गरीबों के शौचालय बन गए, 10 करोड़ गरीबों के लिए आयुष्मान कार्ड बन गए। 15 करोड़ लोगों को हर माह मुफ्त में राशन मिल रहा है।

आजीविका और आस्था का हो रहा सम्मान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से कहा कि 500 साल की अयोध्या की समस्या का समाधान हुआ है। यूपी भारत की आस्था का केंद्र बनकर तैयार हुआ है। नए भारत का नया यूपी जिसमें सुरक्षा है तो समृद्धता भी है, अजीविका है तो आस्था का सम्मान भी है। यहां संस्कृति के लिए कार्य भी है तो बेटी और व्यापारी की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था भी है। ये कांग्रेस और सपा कभी नहीं दे पाते। ये लोग आस्था का सम्मान कभी नहीं कर पाते। राम का नाम लेते ही लाठी चलने लगती थी।  

44649 करोड़ का निवेश होगा बरेली में 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी निवेशकों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से सबसे उपयुक्त स्थान है। पिछले दिनों लखनऊ में हुई जीबीसी में 10.5 लाख करोड़ के निवेश यूपी में आये हैं। इससे 35 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। यूपी नहीं देश भर के युवाओं को यूपी रोजगार देगा। देश का नौ जवान भी यूपी में नौकरी की तलाश में आएगा। यूपी ने अपनी रफ्तार को बढ़ाया। बरेली में 634 उद्यमियों ने एमओयू साइन किया है। वह 44649 करोड़ का निवेश करेंगे। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में अब तक 275 एमओयू साइन हो चुके हैं। इसके अंतर्गत 31351 करोड़ का निवेश होगा।

328.43 करोड़ की 64 परियोजनाएं जनता को समर्पित
-111 करोड़ से निर्मित महादेव पुल।

-सीबीगंज में आईटी पार्क का शिलान्यास।

-44 करोड़ से नाथ कॉरिडोर की 11 सड़कों का शिलान्यास-लोकार्पण। 

-अलखनाथ, वनखंडीनाथ, पशुपति नाथ, त्रिवटीनाथ, धोपेश्वरनाथ, तपेश्वरनाथ व मढ़ीनाथ को जोड़ने वाला नाथ कारिडोर।

- 18 करोड़ से निर्माणाधीन साफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का शिलान्यास

पांच दफा बोले- फिर एक बार मोदी सरकार
:बरेली कॉलेज ग्राउंड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण ने साफ इशारा किया कि अब लोकसभा चुनाव उनके जेहन में है। फिर एक बार मोदी सरकार, अपने 18 मिनट के भाषण के दौरान उन्होंने पांच दफा यह नारा दोहराया। इसके अलावा सपा और कांग्रेस को लेकर उन्होंने कई सवाल जनता के बीच उछाले लेकिन बसपा का नाम नहीं लिया।

मुख्यमंत्री ने अपने संक्षिप्त भाषण में कोई चुनावी मुद्दा नहीं छोड़ा। आस्था, रोजगार, महिला सशक्तीकरण, राष्ट्रीय सुरक्षा, औद्योगिकीकरण और राममंदिर के मुद्दे पर भाजपा और दूसरे दलों के बीच फर्क समझाने के बाद उन्होंने सीधी अपील की कि इस बार भी चुनाव में प्राण-पण से जुटें।

जनता से सीधा संवाद करते हुए ''एक बार फिर मोदी सरकार'' नारे को उन्होंने सिर्फ बार-बार दोहराया ही नहीं बल्कि भाषण का समापन भी इसी नारे के साथ किया। करोड़ों की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास को उन्होंने जिले के लोगों के लिए होली का उपहार बताते हुए कहा कि चुनाव में रैली करने फिर आएंगे। बरेली में कमल ही कमल दिखना चाहिए। बोले, पूरे देश से एक ही आवाज उठ रही है, मोदी सरकार।

दिलचस्प यह भी था कि आमतौर पर विपक्षी दलों पर हमलावर रहने वाले मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में उन पर बहुत ज्यादा नहीं बोला। राम मंदिर के मुद्दे पर सपा और कांग्रेस काे तो आड़े हाथों लिया लेकिन बसपा का एक बार भी नाम नहीं लिया। इससे पहले बरेली आए मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर कुछ नहीं बोला था। उनका भाषण केंद्र और राज्य सरकार के कामकाज पर ज्यादा केंद्रित रहा था।

इस दौरान कार्यक्रम में पीडब्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार, क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य, सांसद संतोष गंगवार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, मेयर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक राघवेंद्र शर्मा, विधायक संजीव अग्रवाल, विधायक एमपी आर्या, विधायक डा. श्याम बिहारी लाल, विधायक डा. डीसी वर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि, एडीजी, कमिश्नर, डीएम, आईजी और एसएसपी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- बरेली: मौलाना तौकीर रजा को दोबारा गैर जमानती वारंट जारी, कोर्ट ने SSP को सौंपी जिम्मेदारी