फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा मुरादाबाद से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव? अभद्र टिप्पणी मामले में कोर्ट में हुई हाजिर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद ने न्यायालय में दर्ज कराए बयान, कहा-सपा सांसद को ईश्वर सद्बुद्धि दे

मुरादाबाद, अमृत विचार। अभद्र टिप्पणी मामले में गुरुवार को फिल्म अभिनेत्री और भाजपा नेत्री जयाप्रदा न्यायालय पहुंची थीं। मुकदमे में अपने बयान दर्ज कराने के बाद वह न्यायालय से बाहर आईं और पत्रकारों से बात की। उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के लागू होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत और धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, सीएए नागरिक का अधिकार देने वाला कानून है, न की लेने वाला। प्रधानमंत्री पड़ोसी देश बांग्लादेश, पाकिस्तान से गैर मुस्लिम जो वहां अल्पसंख्यक होते हैं, उनको स्टेटस और सम्मान के साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं। 

न्यायालय में लंबित अभद्र टिप्पणी मामले में फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा ने कहा कि अपने आत्मसम्मान के लिए पूर्व मंत्री आजम खान, सांसद डॉ. एसटी हसन समेत कई आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया था, ताकि न्यायालय में मुझे न्याय मिले। उन्होंने कहा स्वास्थ बेहतर न होने से वह इससे पहले न्यायालय में हाजिर नहीं हो सकी थीं। इसी वजह से गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी हुए थे। 

अभिनेत्री ने कहा, वह न्यायालय का हमेशा से सम्मान करती हैं। इसी दौरान अभिनेत्री ने मुरादाबाद के सपा सांसद की अभद्र टिप्पणी पर कटाक्ष भी किया। कहा, आज महिलाओं की लड़ाई है। हर धर्म की बेटी की लड़ाई वह लड़ रही हैं, ताकि एसटी हसन जैसे लोग किसी लड़की के ऊपर टिप्पणी न करें। एसटी हसन जैसे लोगों को जनता सांसद बनाती है लेकिन, इस बार महिलाओं का सम्मान करने वाले व्यक्ति को चुनना चाहिए और भगवान उनको सद्बुद्धि दे। पूर्व सांसद जयाप्रदा ने मुरादाबाद से लोकसभा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने पर कहा, भाजपा में शीर्ष नेतृत्व तय करता है किसको कहां से चुनाव लड़ना हैं? पार्टी आलाकमान कहेगा तो कहीं से भी चुनाव लड़ेंगी।

यह था मामला
वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव के बाद कटघर क्षेत्र के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में रामपुर के पूर्व सांसद आजम खां, मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए थे। आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान रामपुर की पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस मामले में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने आजम खां, डॉ. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां, आयोजक मोहम्मद आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। मामले की सुनवाई लघुवाद न्यायाधीश एमपी सिंह की अदालत में की जा रही है। विशेष लोक अभियोजक मोहनलाल विश्नोई ने बताया कि इस मामले में जयाप्रदा कोर्ट में हाजिर हुई और अपने वारंट रिकॉल कराए हैं। अब कोर्ट ने अभद्र टिप्पणी मामले में अगली सुनवाई 21 मार्च तय की है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : 165 गुंडे जिला बदर, 33 के विरुद्ध गोवध में FIR...कानून से भयभीत अपराधी

 

संबंधित समाचार