विश्व किडनी दिवस पर एम्स रायबरेली में हुई बैठक, डॉ. सुयश बोले- नेफ्रोलॉजी विभाग में जल्द उपलब्ध होंगी चिकित्सीय सुविधायें

विश्व किडनी दिवस पर एम्स रायबरेली में हुई बैठक, डॉ. सुयश बोले- नेफ्रोलॉजी विभाग में जल्द उपलब्ध होंगी चिकित्सीय सुविधायें

रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के मुंशीगंज स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में गुरुवार को विश्व किडनी दिवस के अवसर पर संस्थान के नेफ्रोलॉजी विभाग में नए चिकित्सक का समावेश किया गया है जिसके उपरांत अब जल्द ही इस क्षेत्र की चिकित्सा सुविधाएं आरम्भ की जाएगी।

एम्स के प्रवक्ता डॉ. सुयश ने आज गुरुवार को बताया कि आज 14 मार्च को विश्व किडनी दिवस के अवसर पर किडनी की समस्याओं ,उनसे बचाव और निदान पर चर्चा की गई। इस अवसर पर एम्स में नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ शिवम रॉय को शामिल किया गया है। डॉ रॉय ने चंडीगढ़ से एमडी और एसजीपीजीआई से डीएम किया है।

प्रवक्ता ने बताया कि अब आगामी सोमवार से एम्स का नेफ्रोलॉजी विभाग ओपीडी और आईपीडी की सेवाएं आरम्भ करने जा रहा है।आउटडोर और इंडोडोर चिकित्सा सुविधा व इलाज से उन किडनी के मरीजों का भी उपचार हो सकेगा जिन्हें अपने इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है।

यह भी पढे़ं: देश के 32 दलों ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ का किया समर्थन, 15 ने किया विरोध