अमेठी: ईडी टीम की पूछताछ के दौरान विधायक की बिगड़ी तबियत, जिला अस्पताल में भर्ती

अमेठी: ईडी टीम की पूछताछ के दौरान विधायक की बिगड़ी तबियत, जिला अस्पताल में भर्ती

अमेठी, अमृत विचार। ईडी की टीम की ओर पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के आवास और उनकी बिजनेस पार्टनर गुड्डा देवी के गंगा गंज स्थित मकान पर सम्पत्ति की जांच पड़ताल और पूछताछ का क्रम गुरुवार को शाम तक चलता रहा। ईडी टीम के पूछताछ के दौरान विधायक महाराजी प्रजापति की तबीयत अचानक बिगड़ गई। विधायक शुगर, ब्लडप्रेशर और प्लेटलेट्स के साथ खून की कमी से परेशान हैं। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी में प्राथमिक उपचार के बाद ईडी टीम ने उन्हें जिला अस्पताल गौरीगंज में भर्ती कराया है। पूर्व मंत्री के पुत्र अनुराग प्रजापति से पूछताछ जारी है। उधर गंगागंज में गुड्डा देवी के घर पर पूछताछ देर शाम तक चलती रही। सूत्रों का कहना है कि ईडी ने उनके घर की तिजोरियों को तोड़ दिया है। नकदी गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन भी लाई गई है। ईडी टीम ने अनुराग प्रजापति का सीएचसी में इलाज कराने के बाद घर‌ वापस भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें -इनेलो लोकसभा की सभी 10 सीटों पर लड़ेगा चुनाव, अभय चौटाला का ऐलान