शुआट्स कॉलेज में वेतन के लिए शिक्षकों के दो ग्रुप में मारपीट, कई घायल

शुआट्स कॉलेज में वेतन के लिए शिक्षकों के दो ग्रुप में मारपीट, कई घायल

प्रयागराज, अमृत विचार। शुआट्स में बकाया वेतन को लेकर मामला अब तूल पकड़ रहा है। गुरुवार को वेतन को लेकर गैर शिक्षक ग्रुप व शिक्षण कर्मचारियों के ग्रुप के बीच कार्यवाहक कुलपति के दफ्तर में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों की ओर से उन्हें पहने वेतन दिए जाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा भी हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। थोड़ी दर के बाद आंदोलन कर रहे ग्रुप के शिक्षको व कर्मचारियों ने नैनी कोतवाली पहुंचकर दूसरे ग्रुप के खिलाफ मारपीट व जातिसूचक गाली-गलौच की तहरीर दी है। वही दूसरे पक्ष की ओर से भी तहरीर दी गई है।

शुआट्स में वेतन को लेकर चल रहे आंदोलन में शिक्षक, गैर शिक्षक व कर्मचारियों दो ग्रुप में बट गए हैं। एक ग्रुप आन्दोलनकारी शिक्षको व गैर शिक्षको के साथ है तो दूसरा ग्रुप मैनेजमेंट के साथ है। गुरुवार को आंदोलनकारी ग्रुप के लोग कार्यवाहक कुलपति विश्व स्वरूप मेहरा के पास बुधवार को मिलने वाले वेतन को रिलीज न करने का कारण पूछने गया। इसी बीच दूसरे ग्रुप के लोग भी कार्यवाहक वीसी के कार्यालय में पहुंच गए। दोनों ग्रुपो के बीच पहले उन्हें वेतन के भुगतान किए जाने को लेकर बहस होने लगी। आरोप है कि मैनेजमेंट ग्रुप की ओर से आंदोलनकारी ग्रुप के शिक्षको से गाली गलौच की जाने लगी। जिसपर कार्यवाहक कुलपति के ऑफिस में ही मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों से कई लोग चोटहिल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को अपने साथ कोतवाली ले आई। दोनों पक्षों की ओर से नैनी कोतवाली में तहरीर दी गई है।


ये भी पढ़ें -बाइक हटाने को लेकर प्रयागराज में हुई मारपीट, निकाली पिस्टल