लखीमपुर खीरी: BJP के पूर्व विधायक के फार्म हाउस से 90 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

55 लाख के जेवर और 32 लाख की नगदी, 50 कारतूस ले गए चोर 

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। धौरहरा के पूर्व भाजपा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी के थाना ईसानगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेलतुआ में स्थित फार्म हाउस पर गुरुवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर फार्म हाऊस से करीब 90 लाख का सामान चोरी कर ले गए। पूर्व विधायक के दो रिवाल्वर भी चोरों ने चुरा लिए, लेकिन वह उन्हें ले नहीं गए। एक रिवालर घर के रास्ते तो दूसरा घर के आंगन में फेंक गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों रिवालवर कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

दो रिवाल्वर भी चोरी कर लिए,लेकिन...
भाजपा पूर्व विधायक बाला प्रसाद अवस्थी का बेलतुआ में फार्म हाउस है। वह परिवार के साथ फार्म हाउस पर सो रहे थे। रात किसी समय चोर फार्म हाउस स्थित उनके आवास में घुस गए और सेफ, अलमारी आदि का ताला तोड़ दिया। चोर घर में रखी नगदी, जेवर बटोर ले गए। जाते समय चोर पूर्व विधायक के दो रिवाल्वर भी चोरी कर लिए, लेकिन वह एक रिवाल्वर घर के आंगन और दूसरा रास्ते पर फेंक कर भाग निकले। 

लाखों के जेवर और नकदी चोरी
सुबह जब पूर्व विधायक की पत्नी सोकर उठी तो देखा कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। सेफ और अलमारी आदि के ताले टूटे थे। पूर्व विधायक के आवास में हुई चोरी से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। चोर विधायक के घर से 55 लाख के जेवर, 32 लाख रुपए नगद और 50 कारतूस चोरी कर ले गए है। घटना की सूचना पर एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीओ धौरहरा पीपी सिंह, धौरहरा, खमरिया, ईसानगर आदि थानों की पुलिस मौके पहुंची। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ ही डाग स्क्वायड को भी मौके बुलाया गया है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: बाघ के हमले से शख्स की मौत, क्षेत्र में दहशत का माहौल 

संबंधित समाचार