लखनऊ: सीएए लागू होने के बाद जुमे की पहली नमाज सकुशल सम्पन्न

लखनऊ: सीएए लागू होने के बाद जुमे की पहली नमाज सकुशल सम्पन्न

लखनऊ, अमृत विचार। सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) की नोटिफिकेशन जारी होने के बाद रमजान में जुम्मे की पहली नमाज सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। सुबह से ही शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक पुलिस विभाग के आलाधिकारी अर्द्धसैनिक बलों से साथ पुरानी मस्जिदों व अन्य इबादतगाहों के आसपास भ्रमण करते रहे। वहीं, पश्चिम जोन करीब 15 संवदेनशील क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी निकाला गया। 

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल के मुताबिक, रमजान, होली पर्व और नजदीकी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है। शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए सुरक्षा बरती जा रही है। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी पुलिस निगरानी कर रही है।

वहीं, एडीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) नोटिफिकेशन जारी होने के बाद जुम्मे की पहली नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा हुई। जिसको लेकर अर्द्धसैनिक बलों के साथ पश्चिम जोन की टीले वाली मस्जिद, पुराने इस्लामिक सेंटर, नक्खास, चौक, सआदतगंज, वजीरगंज बाजारखाला, काकोरी, मलिहाबाद और रहीमाबाद में फ्लैग मार्च किया गया।

सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर धर्मगुरूओं से भी लगातार वार्ता की जा रही है। इसके अलावा शाति मीटिंग में पीस कमेटी के साथ बैठक कर सभी क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है। शहर में अमन चैन कायम है। सोशल मीडिया के आलावा हर कहीं सतर्कता बरती जा रही है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: अम्मा क्या हाल है, पेंशन मिलती है.., बुजुर्ग महिला को पैदल देख डीएम ने रुकवाई गाड़ी, घर तक छोड़ा