शाहजहांपुर: ताहिर की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत, एसपी कार्यालय में खुद को लगाई थी आग

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

शाहजहांपुर, अमृत विचार: पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पांच मार्च को खुद को आग लगाने वाले ताहिर की लखनऊ में इलाज के दौरान शुक्रवार रात मौत हो गई। ताहिर चिनौर निवासी उमेश तिवारी से अपने दो वाहनों को कब्जे में लेने के लिए करीब छह माह से पुलिस के चक्कर लगा रहा था। पुलिस में सुनवाई नहीं होने पर उसने पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में खुद को आग लगा ली थी। पुलिस ने इस मामले में सात अज्ञात लोगों पर आग लगाने के उकसाने का मामला सदर थाने में दर्ज किया था। इस मामले में अब तक तीन लोग जेल जा चुके हैं। 

बता दें कि कांट के सेहरान मोहल्ला निवासी ताहिर के पास दो पिकअप गाड़ियां थीं। दोनों गाड़ियां डेढ़ से दो वर्ष पहले चिनौर निवासी उमेश तिवारी किराए पर ले गया था। उमेश तिवारी ने शुरूआत में तो गाड़ियों का किराया दिया, बाद में किराया देना बंद कर दिया। ताहिर ने उमेश से किराया मांगा, तो उसने गाड़ियां और किराया देने से मना कर दिया था। 

नौ अक्टूबर 2023 को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद 12 अक्टूबर 2023 को आईजीआरएस किया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर 13 अक्टूबर 2023 के आदेश पर सदर थाने की पुलिस ने दोनों पिकअप बरामद करके कैंट चौकी में खड़ी करा दी थीं। 16 अक्टूबर 2023 को ताहिर ने अपने स्वामित्व के समस्त कागज दिखाकर दोनों पिकअप अपनी सुपुर्दगी में ले ली। 

वह दोनों पिकअप अपने घर ले जा रहा था। रास्ते में उमेश तिवारी ने अपने तीन-चार साथियों के साथ असलाह दिखाकर ताहिर और उसकी पत्नी को घेर कर पिकअप छीन ली थीं। इस मामले की रिपोर्ट भी सदर थाने में दर्ज है। बाद में पुलिस ने दोनों पिकअप ताहिर को दे दीं।

ताहिर दोनों गाड़ियां अपने घर के बाहर खड़ी कर आवश्यक काम से मुंबई चला गया। ताहिर का आरोप था कि जब वह मुंबई में था, तब राजनीतिक दबाव में थाना सदर बाजार के प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह के कहने पर कैंट चौकी इंचार्ज, तीन चार सिपाहियों के साथ उमेश तिवारी उसके घर पहुंचा।

 घर में घुसकर उसने गालियां दी और ताहिर के भाई एवं मां के साथ मारपीट की। सामान तोड़ दिया। दोनों गाड़ियों की चाबी जबरन उठा ले गया। तब से वह पुलिस से गाड़ियां दिलवाने के लिए चक्कर काट रहा था। परेशान ताहिर ने एसपी कार्यालय परिसर में खुद को पांच मार्च को आग लगा ली थी।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: लापता जवान ने आंध्रप्रदेश में खुद ATM से निकाले थे रुपये, पुलिस ने खंगाली CCTV फुटेज 

संबंधित समाचार