Kanpur: सीनियर केयर सेन्टर का लोकार्पण: सांसद भोले व विधायक नीलिमा ने वरिष्ठ नागरिकों संग खेला कैरम और शतरंज; बढ़ाया हौसला

Kanpur: सीनियर केयर सेन्टर का लोकार्पण: सांसद भोले व विधायक नीलिमा ने वरिष्ठ नागरिकों संग खेला कैरम और शतरंज; बढ़ाया हौसला

कानपुर, अमृत विचार। मोतीझील मेट्रो स्टेशन के पीछे बने तुलसी उपवन में सीनियर केयर सेन्टर (डे-केयर) का लोकार्पण शनिवार को सांसद देवेन्द्र सिंह भोले और विधायक नीलिमा कटियार ने किया। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन और क्षेत्रीय पार्षद पवन गुप्ता की उपस्थिति में सीनियर केयर सेन्टर (डे-केयर) बुजुर्गों को समर्पित किया गया। सीनियर केयर सेन्टर (डे-केयर) के लोकार्पण के बाद सांसद एवं विधायक ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ कैरम, शतरंज एवं लूडो खेलकर उनका हौसला बढ़ाया।  

वरिष्ठ नागरिक एचएन मिश्रा, हरपाल सिंह ने सीनियर केयर सेन्टर (डे-केयर) को एक वरिष्ठ नागरिकों के समय यापन के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह से सेन्टर पूरे प्रदेश में पहली बार देखने को मिला है, इसके लिए सांसद एवं विधायक के साथ-साथ स्मार्ट सिटी नगर निगम को बहुत-बहुत धन्यवाद। नगर आयुक्त ने कहा कि सीनियर केयर सेन्टर (डे-केयर) में वरिष्ठ नागरिकगण सुबह से रात्रि तक रह सकते है। 

सीनियर केयर सेन्टर (डे-केयर) में सभी तरह की सुविधायें उपलब्ध है, जैसे कैफेटिया, किचन, महिला पुरूष एवं विकलांग के लिए शौचालय की व्यवस्था, महिला पुरूष के लिए अलग-अलग रेस्ट रूम की व्यवस्था, इन्डोर गेम, योग, लाइबे्ररी, चिकित्सा सुविधा, इन्टरनल कार्यालय, मिल्क बूथ, ग्रसरी स्टोर, ओपेन जिम आदि की सुविधा उपलब्ध है। कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त आवेश खान, अधिशाषी अभियन्ता प्रोजेक्ट आरके सिंह रहे।

यह भी पढ़ें- बांदा से कानपुर जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी...फोरलेन बनने से जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति, इतने करोड़ से होगा निर्माण...