Kanpur: अपना ही पैसा मांगना पड़ा भारी...कार्यालय में युवती व उसके मित्र को पीटा, फिर चढ़ाई कार, जानिए पूरा मामला
कानपुर में पैसे वापस मांगने पर पिता-पुत्र ने युवती व उसके मित्र पर चढ़ाई कार
कानपुर, अमृत विचार। पनकी थाना क्षेत्र में कॉलोनी के नाम दिया गया पैसा मांगना युवती व उसके मित्र को भारी पड़ गया। दबंग पिता-पुत्र ने पैसा वापस करने का झांसा देकर युवती व उसके मित्र को कार्यालय में बंद कर पिटाई और छेड़खानी की।
युवती के मिन्नतें करने पर पिता पुत्र ने दोनों को भौंती चौराहे पर छोड़ा और पीछे से कार चढ़ा दी, जिसमें दोनो गंभीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
पनकी के बी ब्लॉक निवासी चारू दीक्षित ने बताया कि उनको पनकी निवासी अंकित त्रिपाठी व उसके पिता नंदकिशोर त्रिपाठी ने एक वर्ष पूर्व रतनपुर में कॉलोनी दिलाने का झांसा देकर तीन बार में करीब ढ़ाई लाख रुपए ले लिए।
कॉलोनी की मांग करने पर फ्री होल्ड न होने का बहाना बनाकर कॉलोनी नहीं दी, पैसों की वापस मांगने पर टाल मटोल करने लगे।
बताया कि दबाव बनाने पर गुरुवार की रात नंद किशोर और अंकित उनके घर आए और हिसाब करने को कहा। जिसके बाद आरोपी चारू और उसके मित्र हेमंत को अपनी कार से इस्पात नगर स्थित कार्यालय ले गए, जहां करीब आधा दर्जन लोग पहले से मौजूद थे।
आरोप है कि उक्त लोगों ने वहां जाकर उनके साथ मारपीट और छेड़छाड़ की। मिन्नतें करने पर अंकित और नंदकिशोर ने कार से भौंती चौराहे पर धक्का देकर उतार दिया। चारू व हेमंत जाने लगे तो दोनों ने पीछे से कार चढ़ा दी। जिसमें चारू और हेमंत गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरवी ने दोनों को हैलट में भर्ती कराया। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
